शूटिंग के दौरान सिर्फ खिचड़ी खाते हैं पंकज त्रिपाठी, वजह जान आप भी शुरू कर देंगे खाना 

फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ सादगी और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं.

पंकज त्रिपाठी

Credit: @TripathiiPankaj

सादगीपंसद व्यक्तित्व की तरह ही उनका खानपान भी पूरी तरह सादा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि वह शूटिंग के दौरान सिर्फ खिचड़ी खाते हैं.

Credit: @TripathiiPankaj

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, 'बतौर अभिनेता जब तक हमारा पेट सही नहीं रहेगा, कुछ भी खाना खा लेने से परेशानी होती है. इसलिए शूटिंग के दौरान मैं सिर्फ खिचड़ी ही खाता हूं.'

Credit: @TripathiiPankaj

उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में 60 दिनों तक चली फिल्म 'मैं अटल हूं' की शूटिंग के दौरान भी मैंने सिर्फ खिचड़ी ही खाई.

Credit: @TripathiiPankaj

पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा कि बाहर के लोग क्या बनाएंगे, कैसे बनाएंगे पता नहीं. इसलिए खिचड़ी भी अपने हाथों से पकाकर खाता हूं.

Credit: @TripathiiPankaj

खिचड़ी की रेसिपी शेयर करते हुए उन्होंने कहा, 'इस खिचड़ी में कोई तेल-मसाले नहीं. चावल, दाल और लोकल सब्जियां, घर का हल्दी और घर का घी डालकर बनाता हूं.'

Credit: @TripathiiPankaj

उन्होंने कहा, 'किरदार की भावनाओं को सही से पेश करने के लिए ब्रेन और बॉडी का ठीक होना जरूरी है. और इसके लिए अभिनेता के लिए लाइट फूड जरूरी है.'

Credit: @TripathiiPankaj

पंकज त्रिपाठी ने कहा कि अपनी युवावस्था में मैं समोसा खाकर भी नाटक कर लिया करता था. लेकिन अभी मुझे याद नहीं है कि आखिरी बार मैंने समोसा कब खाया था. 

Credit: @TripathiiPankaj

सात्विक खाना पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सादा भोजन इसलिए नहीं कि इसमें आध्यात्मिक जुड़ाव है. बल्कि इसलिए कि एक अभिनेता का सिस्टम ठीक होना जरूरी है.

Credit: @TripathiiPankaj