ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु का ट्रेडिशनल अवतार

By: Pooja Saha Pic Credit: pvsindhu1 instagram  26th August 2021

भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को किसी पहचान की जरूरत नहीं है.

सिंधु ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा है. 

इंस्टाग्राम पर सिंधु ने साड़ी में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं.

सिंधु की ये साड़ी मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है.

इससे पहले भी सिंधु साड़ी में अपनी फोटो शेयर कर चुकी हैं.

बता दें कि ओलंपिक में सिंधु ने चीन की बिंगजियाओ को सीधे गेम 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया था. 

पीवी सिंधु ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं. 

वापस लौटने पर सिंधु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ आइसक्रीम भी खाई. 

इसके अलावा उन्होंने आने वाले समय में देश के लिए और पदक लाने की बात कही है. 

स्पोर्ट्स ड्रेसेज के साथ ही सिंधु ट्रेडिशनल वियर में भी काफी खूबसूरत लगती हैं.

चाहे साड़ी हो, सूट हो या लहंगा...सिंधु हर आउटफिट को बहुत अच्छे से कैरी करती हैं.

सिंधु हर लिबास में ही कॉफिंडेंट नजर आती हैं.

सिंधु ने 2016 चाइना ओपन में अपना पहला सुपरसीरीज खिताब जीता था और इसके बाद 2017 में चार और फाइनल के साथ दक्षिण कोरिया और भारत में खिताब जीते थे.

सिंधु ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों और 2018 एशियाई खेलों में भी एक-एक रजत पदक और उबेर कप में दो कांस्य पदक जीते थे.

सिंधु खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न, और भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री की प्राप्तकर्ता हैं.

उन्हें जनवरी 2020 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था. 

इस ड्रेस में फोटोज शेयर कर सिंधु ने लिखा था कि हर कोई छोटी काली पोशाक के बारे में बात करता है, लेकिन एक सफेद पोशाक की अलग ही शिष्टता होती है.

इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भारत का गौरव हैं.

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...