16 Apr 2025
By: Aajtak.in
ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी आज सोशल मीडिया पर बेहद मशहूर हैं. शायद ही कोई ऐसा होगा जो उन्हें ना जानता हो.
Credit: Instagram/@orry
वह सभी बॉलीवुड सेलेब्स को अपना दोस्त बताते हैं और उनके साथ आए दिन तस्वीरें शेयर करते हैं.
Credit: Instagram/@orry
स्टार किड्स और अंबानी फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करने वाले ओरी अपने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए सुर्खियों में रहते हैं.
Credit: Instagram/@orry
वह समय-समय पर अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बारे में खुलकर बात करते हैं. अब एक बार फिर ओरी ने एक इंटरव्यू में अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में खुलकर बात की.
Credit: Instagram/@orry
ओरी ने शेयर किया कि वह मशहूर होना चाहते थे, लेकिन उससे पहले वह वजन भी कम करना चाहते थे क्योंकि उनका मानना है कि 'आप मोटे और मशहूर नहीं हो सकते.'
Credit: Instagram/@orry
ओरी बोले, '2023 की शुरुआत में मैं बहुत मोटा था और मेरा वजन 70 किलो से ज्यादा था. यह वह वर्ष था जब मैंने मशहूर होने का फैसला किया था, लेकिन आप मोटे हैं तो आप मशहूर नहीं हो सकते. कोई भी टीवी पर एक मोटे, 5-फुट के लड़के को घूमते हुए नहीं देखना चाहता.'
Credit: Instagram/@orry
ऐसे में वजन कम करने के लिए, ओरी ने खुद को भूखा रखने का फैसला किया.
Credit: Instagram/@orry
वह बोले, 'कुछ दिन मैं गर्दन के दर्द के साथ उठता था क्योंकि मैं उल्टी करने के बाद टॉयलेट में ही सो जाता था. लेकिन यह काम कर गया और मेरा वजन कम हो गया. यह तकनीकी रूप से धोखा है, लेकिन मैंने वह किया जो मुझे करना था ताकि मैं जहां पहुँचना चाहता था, वहां पहुंच सकूं.'
Credit: Instagram/@orry
भूखे रहकर वजन करना आपके लिए काफी नुकसानदायक होता है. इससे आपके शरीर पर नेगेटिव असर देखने को मिलते हैं.
Credit: Instagram/@orry
पूरे दिन भूखा रहने से आपका मेटाबॉलिज्म खराब हो जाता है और चर्बी कम करना मुश्किल हो जाता है. रिसर्च के अनुसार भूख से सेल्स मर जाते हैं, जो आपके शरीर के लिए अच्छा नहीं है.
Credit: Instagram/@orry
वजन कम करने के लिए, आपके शरीर को कम कैलोरी की आवश्यकता होती है, जिसका मतलब है कि एक्सरसाइज के माध्यम से ज्यादा कैलोरी खर्च करना, खाने के माध्यम से कम कैलोरी लेना, या दोनों.
Credit: Instagram/@orry
हालांकि, कैलोरी की ज्यादा कमी का मतलब हमेशा यह नहीं होता है कि आप अपना वजन कम कर लेंगे और उसे मेंटेन रखेंगे. इसके आपको हानिकारक परिणाम देखने को मिलेंगे.
Credit: Instagram/@orry