रोज सुबह नींबू के साथ पिएं भिंडी का पानी, हो सकते हैं ये 7 गजब के फायदे

4 Jun 2025

By: Aajtak.in

सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक हेल्दी रहने के लिए तमाम तरह के नुस्खे बताए जाते हैं. 

Credit: Freepik

अगर आप बिना ज्यादा मेहनत के सेहतमंद बनना चाहते हैं, तो इन्हीं में से एक सिंपल नुस्खा नींबू के साथ भिंडी का पानी पीना है. 

Credit: AI

यह आसान ड्रिंक आपके पाचन को बेहतर बनाता है, सूजन घटाता है और स्किन को भी निखारता है. चलिए जानते हैं इसे पीने के फायदे क्या हैं?

Credit: AI

1. डाइजेशन ठीक करता है: भिंडी में फाइबर होता है जो पेट साफ रखने में मदद करता है. नींबू डाइजेस्टिव एंजाइमस को एक्टिव करता है.

Credit: Freepik

2. वजन घटाने में मदद: भिंडी आपके पेट को ज्यादा देर तक भरा हुआ महसूस करा सकती है और नींबू मेटाबॉलिज्म बूस्ट करता है.

Credit: Freepik

3. ब्लड शुगर कंट्रोल करता है: भिंडी शुगर को कम अब्सॉर्ब होने देती है और नींबू इंसुलिन की एफीशियंसी बढ़ाता है.

Credit: Freepik

4. डिटॉक्स करता है: भिंडी और नींबू दोनों शरीर से गंदगी बाहर निकालते हैं और बॉडी डिटॉक्स करने में मददगार होते हैं.

Credit: Freepik

5. स्किन चमकदार बनती है: नींबू में मौजूद विटामिन सी और भिंडी के एंटीऑक्सीडेंट स्किन को हेल्दी बनाते हैं.

Credit: Freepik

6. सूजन कम करता है: भिंडी फाइबर से सोडियम कम होता है और नींबू वॉटर रिटेंशन को घटाता है. 7. गले की जलन में फायदेमंद: भिंडी का लसलसापन गले को आराम देता है और नींबू शरीर का पीएच बैलेंस करता है.

Credit: AI