ऑफिस मशीन से कॉफी पीने वाले हो जाएं सावधान! बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा

9 Apr 2025

By: Aajtak.in

ज्यादातर लोगों को कॉफी पीना बहुत पसंद होता है. वे लोग अपनी सुबह की शुरुआत करने से लेकर दिन का अंत भी कॉफी से ही करते हैं. 

Credit: Freepik

ऑफिस में काम करने वाले लोगों के बीच भी कॉफी पीना का चलन बहुत ज्यादा है. माना जाता है कॉफी क्रिएटिविटी बढ़ाती है. 

Credit: Freepik

ऐसे में सभी ऑफिस में कॉफी मशीन जरूर लगी होती है, जिसमें से वहां काम करने वाले लोग कॉफी लेकर पीते रहते हैं.  

Credit: Freepik

अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. दरअसल, एक नई रिसर्च में पाया गया है कि आपकी पसंदीदा कॉफी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा रही है.

Credit: Freepik

स्टडी के अनुसार, ऑफिस की कॉफी में हानिकारक कंपाउंड्स होते हैं, जो खराब  कोलेस्ट्रॉल (LDL) के लेवल को बढ़ाती है.

Credit: Freepik

ऑफिस की मशीन वाली कॉफी को रोजाना पीने से आपके दिल की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. कैसे? आइए जानते हैं. 

Credit: Freepik

घर की कॉफी की तुलना में ऑफिस की कॉफी अनहेल्दी होती है क्योंकि इसमें अलग फिल्टरिंग प्रॉसेस का इस्तेमाल होता है. स्वीडन के रिसर्चर्स ने 14 ऑफिस की कॉफी मशीनों के सैंपल्स पर रिसर्च की. 

Credit: Freepik

इस रिसर्च में उन्होंने पाया कि घर या कैफे में बनी कॉफी की तुलना में ऑफिस की कॉफी में कैफेस्टोल और काह्वियोल का लेवल ज्यादा हो सकता है, जो LDL कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने वाले हानिकारक कंपाउंड हैं.

Credit: Freepik

शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का बढ़ा हुआ लेवल दिल से जुड़ी बीमारियों के लिए एक बहुत बड़ा रिस्क फैक्टर माना जाता है.

Credit: Freepik

जब हानिकारक कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने वाले कंपाउंड्स को कॉफी से दूर रखने की बात आती है तो इसके लिए पेपर फिल्टर ज्यादा कारगर साबित होते हैं, जबकि ऑफिस मशीनों मेटल फिल्टर पाए जाते हैं जो बेअसर साबित हुए.  

Credit: Freepik

घर पर तैयार की गई फ्रेंच प्रेस और परकोलेटेड कॉफी में हानिकारक कंपाउंड्स का लेवल कम पाया गया, जबकि एस्प्रेसो में इनकी मात्रा ज्यादा थी.  

Credit: Freepik

यह बात फैक्ट है कि फिल्टर की गई कॉफी, इंस्टेंट कॉफी और कॉफी पॉड्स की तुलना में अनफिल्टर्ड कॉफि से बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है.  

Credit: Freepik