MixCollage 17 Apr 2025 11 25 AM 7543ITG 1744869322803

न्यूट्रिशनिस्ट ने 4 महीने में घटाया 25 Kg वजन, बताया कौन सी 5 ड्रिंक्स ने गलाई शरीर की चर्बी!

AT SVG latest 1

21 Apr 2025

By: Aajtak.in

image

चर्बी गलाना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए सख्त लाइफस्टाइल और डाइट जरूरी होती है, जो चर्बी जलाने में मदद करती हैं. 

Credit: Freepik

image

अमाका नामक एक न्यट्रिशनिस्ट ने 5 डिटॉक्स ड्रिंक शेयर कीं, जिनकी मदद से उन्होंने 4 महीनों में जिद्दी चर्बी को जलाने में मदद की. 

Credit: Freepik

image

उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, उन्होंने सिर्फ 4 महीनों में 25 किलो वजन कम किया. इन 5 डिटॉक्स ड्रिंक्स ने भी उनकी जिद्दी चर्बी जलाने में मदद की है.

Credit: Freepik

हालांकि, आपको वजन घटाने के लिए इन 5 ड्रिंक्स के साथ हेल्दी डाइट भी लेने की जरूरत होगी. चलिए जानते हैं इन 5 ड्रिंक्स के बारे में. 

Credit: Freepik

नींबू के साथ गर्म पानी डाइजेस्टिव जूस को स्टिम्यूलेट कर सकता है और सूजन या कब्ज से राहत दिलाने में मदद कर सकता है, जिससे आपको हल्का महसूस होगा. मीठी ड्रिंक्स की जगह नींबू पानी पीने से कैलोरी का सेवन काफी कम हो जाता है, जिससे वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है.

गर्म नींबू पानी

Credit: Freepik

अदरक में थर्मोजेनिक गुण होते हैं, जिसका मतलब है कि यह आपके शरीर के टेंप्रचर को थोड़ा बढ़ाता है और कैलोरी बर्न को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है. काफी समय से बनी हुई सूजन वजन कम करने में मुश्किल पैदा करती है. अदरक के सूजनरोधी गुण होते हैं, जो आपकी वेट लॉस में मदद करते हैं. 

अदरक की चाय

Credit: Freepik

एप्पल साइडर विनेगर पीने से आपको लंबे समय तक पेट भरे होने का एहसास होता है. ऐसे में यह आपके कैलोरी सेवन को कम कर सकता है. यह पेट के एसिड को बढ़ाकर डाजेशन में मदद कर सकता है, भोजन को ज्यादा अच्छे से तोड़ने में मदद करता है और सूजन को कम करता है. 

एप्पल साइडर विनेगर

Credit: Freepik

दालचीनी कार्ब्स के टूटने को धीमा करती है और इंसुलिन सेंसटिविटी में सुधार करती है. इसमें थर्मोजेनिक गुण होते हैं, जो आपके बॉडी टेम्प्रेचर  को थोड़ा बढ़ा सकते हैं और ज्यादा कैलोरी जलाने में मदद कर सकते हैं. इसके साथ ही, खाने से पहले दालचीनी की चाय पीने से आपको पेट भरा लगता है. 

दालचीनी की चाय

Credit: Freepik

खराब नींद आपका वजन बढ़ाती है. कैमोमाइल आपको गहरी और लंबी नींद लेने में मदद करता है, जो कोर्टिसोल और घ्रेलिन (हंगर हार्मोंस) जैसे हार्मोन को बैलेंस करता है. यह वॉटर रिटेंशन को दूर करने में भी मदद करता है, जिससे आपको अपना शरीर हल्का और कम फूला हुआ महसूस करने में मदद मिल सकती है.

कैमोमाइल की चाय

Credit: Freepik