शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी होने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, समय पर करें पहचान

Credit: Getty Images

शरीर में होने वाले पोषक तत्वों की कमी और उसके लक्षणों को अक्सर लोग इग्नोर कर देते हैं. आमतौर पर हमारे शरीर में कई तरह के विटामिन और मिरलस की कमी होती है, और इस बात का पता हमें होता ही नहीं है.

पोषक तत्वों की कमी

Credit: Getty Images

शरीर में इन विटामिन्स और मिनरल्स की कमी को आप बैलेंस डाइट लेकर पूरी कर सकते हैं.  आइए जानते हैं किस पोषक तत्व की कमी के कमी के कौन से लक्षण हमारे शरीर पर दिखाई देते हैं.

पोषक तत्वों की कमी के लक्षण

Credit: Getty Images

शरीर में डाइट्री फाइबर की कमी होने पर ड्राई और खुजलीदार स्किन का सामना करना पड़ता है. डाइट में हेल्दी फैट और ओमेगा-3 सप्लीमेंट्स शामिल करने से ये समस्या दूर हो सकती है.

Credit: Getty Images

ड्राई और खुजलीदार स्किन

शरीर में कैल्शियम और विटामिन सी की कमी होने पर पीरियड्स के दौरान बहुत अधिक ब्लीडिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है. 

Credit: Getty Images

पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग

शरीर में कैल्शियम और आयरन की कमी होने पर चॉक खाने का मन करता है. इस स्थिति को PICA के नाम से जाना जाता है. 

Credit: Getty Images

चॉक खाना

खर्राटे लेना स्लीप एपनिया का एक लक्षण है. इसमें नींद के दौरान व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. मोटापे से पीड़ित लोगों को भी इसका सामना करना पड़ता है.

Credit: Getty Images

खर्राटे लेना

शरीर  में विटामिन A की कमी होने पर ड्राई आंखों की समस्या का सामना करना पड़ता है. हालांकि अगर आप लेंस पहनते हैं तो इसकी वजह से भी ये दिक्कत होती है.

Credit: Getty Images

ड्राई आंखे

शरीर में विटामिन सी की कमी होने पर मसूड़ों से खून आने की समस्या का सामना करना पड़ता है. 

Credit: Getty Images

मसूड़ों से खून आना

शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कई कारण हो सकते हैं. मॉर्डन डाइट और लाइफस्टाइल इसके सबसे बड़ा कारण हैं. 

Credit: Getty Images

यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Credit: Getty Images