मुंबई इंडियंस टीम के साथ जामनगर पहुंचीं नीता अंबानी, फ्लोरल को-ऑर्ड सेट में लगीं  खूबसूरत    

28 Mar 2025

By: Aajtak.in

नीता अंबानी अपने क्लासिक फैशन के लिए पहचानी जाती हैं. वे आउटफिट्स से लेकर जूलरी तक ऐसे पहनती हैं कि सभी देखते रह जाते हैं.  

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

महंगे-महंगे आउटफिट्स पहनकर इवेंट्स की रौनक बढ़ाने वाली नीता अंबानी को हाल ही में जामनगर में देखा गया.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम मुंबई इंडियंस के साथ वहां पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और अन्य खिलाड़ी नजर आए.

Credit: Instagram/@ambaniupdates

जामनगर में रखे इस इवेंट के लिए नीता अंबानी ने सिंपल मगर स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट पहना. 

Credit: Instagram/@ambaniupdates

नीता ने एक पेस्टल ब्लू शर्ट पहनी थी, जिसमें आगे की ओर बटन दिए गए थे. यह  ओवरसाइज्ड शर्ट नीता के लुक को आरामदायक बना रही थी. 

Credit: Instagram/@ambaniupdate

नीता अंबानी ने इस ढीली-ढाली शर्ट के साथ मैचिंग फ्लोई पैंट पहनी थी. पैंट और शर्ट पर फूलों का डिजाइन था, जिसने इस मोनोक्रोम को-ऑर्ड सेट में रंग भरने का काम किया.

Credit: Instagram/@ambaniupdate

नीता ने अपने लुक को सिंपल रखते हुए इसके साथ सिर्फ डायमंड स्टड इयररिंग्स पहने. उन्होंने अपने बालों को पोनी में बांधा हुआ था.

Credit: Instagram/@ambaniupdate

वायरल तस्वीरों में नीता अंबानी ने मुंह पर मास्क भी लगाया हुआ है. जहां वह इस फ्लोरस आउटफिट में खूबसूरत लग रही थीं, वहीं जींस और टी शर्ट में खिलाड़ी स्मार्ट लग रहे थे.

Credit: Instagram/@ambaniupdate

हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा ने डार्क ब्लू टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिस पर मुंबई इंडियंस का लोगो बना हुआ था.

Credit: Instagram/@ambaniupdate