18 Mar 2025
By: Aajtak.in
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. उनके एक-दूसरे के प्रति समर्पण की चर्चा अक्सर होती है.
Credit: Instagram
दोनों ने एक-दूसरे के साथ 40 साल का सफर तय कर लिया है. दरअसल, नीता और मुकेश अंबानी ने हाल ही में अपनी शादी की 40वीं सालगिरह मनाई.
Credit: Instagram
इस खास मौके पर अंबानी फैमिली ने पार्टी रखी, जिसमें एक स्पेशल केक मंगाया गया. नीता और मुकेश अंबानी की शादी की सालगिरह के लिए यह खास थीम वाला केक मुंबई की एक पेस्ट्री शॉप ने तैयार किया.
Credit: Instagram
मुंबई में हाई-एंड बेकरी डेलीसी चलाने वाले बंटी महाजन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके बताया कि कपल की 40वीं सालगिरह के जश्न के लिए वनतारा थीम वाला गोल्ड और पिंक टियर केक बनाया गया है.
Credit: Instagram/@delcakes.in
इस सिक्स टियर केक के ऊपर गोल्डन कलर की अलग-अलग जानवरों की आकृतियां लगी थी. केक के टॉप पर गोल्ड लीव्स और हाथी बने हुए हैं.
Credit: Instagram/@delcakes.in
इन हाथियों ने एक साइन पकड़ा हुआ है, जिस पर लिखा है "हैप्पी एनिवर्सरी, डियर नीता और मुकेश".
Credit: Instagram/@delcakes.in
केक की कुछ लेयर्स को गोल्डन कलर की जेबरा और टाइगर स्ट्रिप्स (धारियाँ) से सजाया गया था. इसके साथ गोल्डन घास लगी थीं, जिनके बीच में शेर, जिराफ और मगरमच्छ की आकृतियां थीं.
Credit: Instagram/@delcakes.in
केक की मिडिल लेयर पर नीता और मुकेश के नाम पहले अक्षर "N" और "M" लिखे थे.
Credit: Instagram/@delcakes.in
वीडियो में महाजन ने बताया कि यह केक 30 किलोग्राम से ज्यादा वजन का था और उन्हें रिलायंस द्वारा वनतारा से प्रेरित होकर केक बनाने के लिए कहा गया था.
Credit: Instagram/@delcakes.in
महाजन ने बताया कि वह पूरा केक वाइट और गोल्डन कलर में बनाना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने इसमें पिंक भी मिलाया क्योंकि नीता अंबानी को यह कलर बहुत पसंद है.
Credit: Instagram/@delcakes.in
अंबानी परिवार ने केक देखकर महाजन की तारीफ भी की. बता दें, नीता अंबानी और मुकेश अंबानी 8 मार्च 1985 को शादी के बंधन में बंधे थे.
Credit: Instagram/@delcakes.in