By: Aajtak.in

ये हैं नीता अंबानी के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट...करीना-आलिया भी हैं क्लाइंट, लेते हैं इतनी फीस

बॉलीवुड एक्ट्रेस हों या फिर कोई दूसरी पर्सनैलिटी. कैमरे या किसी पब्लिक गेदरिंग में जाने से पहले मेकअप करते हैं.

हर सेलेब्स करते हैं मेकअप

(Credit: Instagram)

मेकअप करने से उनकी पर्सनैलिटी और अधिक अट्रैक्टिव हो जाती है जिससे वे और भी खूबसूरत दिखने लगते हैं.

पर्सनैलिटी निखरती है

(Credit: Instagram)

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पहनावे की हर कोई तारीफ करता है.

(Credit: Instagram)

नीता अंबानी किसी भी फंक्शन में ओकेजन के मुताबिक, काफी अच्छी तरह से ड्रेसअप करती हैं.

(Credit: Instagram)

NMACC ईवेंट के दौरान भी नीता अंबानी ने अलग-अलग तरह की ड्रेसेज पहनी थीं जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा था. 

(Credit: Instagram)

नीता अंबानी बेहद खूबसूरत हैं. उनकी खूबसूरती को और निखारने का काम उनके मेकअप आर्टिस्ट करते हैं.

(Credit: Instagram)

नीता अंबानी के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट का नाम मिकी कॉन्ट्रैक्टर (Mickey Contractor) है.

(Credit: Instagram)


मिकी कॉन्ट्रैक्टर फेमस सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं. वह हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, मोहब्बतें, माई नेम इज खान, डॉन, वीरे दी वेडिंग जैसी मूवीज में सेलेब्स का मेकअप कर चुके हैं.

(Credit: Instagram)


मिकी कॉन्टैक्टर ऐश्वर्या राय, काजोल, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शेट्टी, आलिया भट्ट आदि का मेकअप करते हैं.

(Credit: Instagram)

मिकी से मेकअप कराने की फीस काफी अधिक है. हर कोई मिकी की मेकअप सर्विस को अफोर्ड नहीं कर सकता.

(Credit: Instagram)

रिपोर्ट के मुताबिक, मिकी मुंबई में प्रति व्यक्ति के हिसाब से 75 हजार से एक लाख रुपये के बीच लेते हैं. हालांकि वह सेलेब्स से कितनी फीस लेते हैं इसकी कोई जानकारी नहीं.

(Credit: Instagram)

मिकी ने अपने स्ट्रगल के दिनों में टोक्यो ब्यूटी पार्लर में हेयरड्रेसर की नौकरी की थी.

(Credit: Instagram)

एक्ट्रेस हेलन के संपर्क में आने के बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में मौका मिला.

(Credit: Instagram)