18 Mar 2025
By: Aajtak.in
नीता अंबानी अक्सर अपने साड़ी लुक्स से लोगों को इंप्रेस करती रहती हैं. उन्हें साड़ी पहनना इतना पसंद है कि वह विदेशी धरती पर भी स्टाइल से इसे पहनती हैं.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
अपने पिछले सभी साड़ी लुक्स से लोगों का दिल जीतने वाली नीता के दो नए साड़ी लुक सामने आए हैं, जिसमें वह कमाल लग रही हैं.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
दरअसल, मनीष मल्होत्रा ने वनतारा इनॉग्रेशन इवेंट से नीता अंबानी की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनमें वह 2 अलग-अलग तरह की साड़ी पहने नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
पहले लुक के लिए नीता ने पिंक कलर की नाइन मोटिफ डबल एकात पटोला साड़ी चुनी. राजकोट के राजश्रुनगर में बनकर तैयार हुई इस साड़ी को अपने नाइन फिगर्स अदतला डिजाइन के लिए पहचाना जाता है.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
नीता की इस साड़ी को 7 लोगों ने मिलकर बनाया और इसे बनने में 7 महीने लगे थे.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
मनीष मल्होत्रा के अनुसार, नीता ने इस साड़ी को गणेशा नेकलेस और एक रिंग के साथ पेयर किया, जिनमें शंख से निकले दुर्लभ मोती जड़े थे.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
नीता ने अपने दूसरे लुक के लिए स्वदेश ऑनलाइन ब्रांड की हैंडमेड मुर्शिदाबाद सिल्क साड़ी चुनी. इस साड़ी पर हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग हुई थी.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
यह साड़ी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बनाई जाती है. हालांकि, नीता अंबानी की इस ऑफ वाइट, पिंक और ऑरेंज पैटर्न वाली साड़ी पर एंब्रॉयडरी मनीष मल्होत्रा द्वारा की गई थी.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
बता दें, नीता की इस साड़ी के पल्लू को हाथी वाली एंब्रॉयडरी से सजाया गया था.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
नीता ने अपने इस लुक को गले में कुंदन-पन्ने से सजा नेकलेस, कानों में इयररिंग्स और हाथों में कड़े पहन कर कंप्लीट किया.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
नीता ने साड़ी के साथ सनग्लासेज लगाया हुआ था, जो उनके लुक को स्टाइलिश बनाने का काम कर रहा था.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
सटल मेकअप, माथे पर बिंदी और बालों में गजरा लगा नीता बेहद सुंदर लग रही थीं. वह 60 की उम्र में अपनी बहुओं राधिका और श्लोका को पूरी टक्कर दे रही हैं.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05