बच्चों की ये आदत वजन घटाने में कर सकती है आपकी मदद! न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया आसान तरीका

11 July 2025

By: Aajtak.in

आज कल के जमाने में वजन घटाने और फिट रहने के लिए सभी अलग-अलग तरह की ट्रिक्स अपना रहे हैं.

Credit: AI

वेट लॉस करने के लिए चीनी छोड़ना, डाइटिंग करना या एक्सरसाइज करनी जैसी ट्रिक्स तो सबको पता ही हैं, लेकिन एक न्यूट्रिशनिस्ट ने बच्चों से इंस्पायर्ड होकर एक वेट लॉस ट्रिक बताई है. 

Credit: Freepik

अब आपके मन में सवाल जरूर उठेगा कि बच्चे ऐसा क्या करते हैं, जो आपकी वजन घटाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि वह क्या है.

Credit: Freepik

क्या आपने कभी गौर किया है कि बच्चे कभी ज्यादा नहीं खाते? भूख लगने पर वे रोते हैं और पेट भरते ही खाना बंद कर देते हैं. चाहे खाना कितना भी स्वादिष्ट क्यों न हो उनका पेट भरते ही वह खाना बंद कर देते हैं.

Credit: Freepik

अब सोचिए अगर बड़े भी ऐसा ही करें. न्यूट्रिशनिस्ट  कहते हैं कि बच्चों से इंस्पायर्ड यह आसान आदत आपके वजन घटाने का सीक्रेट बन सकती है. 

Credit: Freepik

क्या है इसकी तरकीब? इस तरकीब को Intuitive Eating यानी 'सहज भोजन' कहते हैं. नवजात बच्चे तभी खाते हैं जब उन्हें भूख लगती है और जब उनका पेट भर जाता है, तब खाना बंद कर देते हैं. 

Credit: Freepik

वे सिर्फ इसलिए नहीं खाते क्योंकि उनके पास खाना है या खाना इसलिए बंद नहीं कर देते क्योंकि वे ऊब गए हैं. बड़े भी ऐसा करना सीख सकते हैं.

Credit: AI

यह क्यों काम करता है? कई एडल्ट्स भूख के अलावा अन्य कारणों से भी खाते हैं, जैसे स्ट्रेस, इमोशंस या आदतें. जरूरत से ज्यादा खाना खाने की वजह से वजन बढ़ता है. लेकिन जब आप अपने शरीर की सुनते हैं और सिर्फ तभी खाते हैं जब आपको सचमुच भूख लगी हो, तो यह आपको वेट मेंटेन रखने में मदद मिलती है.

Credit: AI

कैसे फॉलो करें ये तरकीब? जब आपको सचमुच भूख लगे, तभी खाएं. जब आपका पेट भर जाए, तब खाना बंद कर दें. धीरे-धीरे खाएं और खाते समय ध्यान भटकाने वाली चीजों (जैसे मोबाइल या टीवी) से बचें.

Credit: AI

क्या कहते हैं एक्सपर्ट? न्यूट्रिशनिस्ट बताते हैं कि अगर आप नवजात बच्चों जैसी इस आदत को अपनाएं, तो आप अपने शरीर के नेचुरल हंगर सिग्नल्स को फिर से फॉलो करना सीख सकते हैं. इससे आपके तेजी से वजन घटाने में मदद मिलती है.

Credit: Freepik