बच्चे को दवा खिलाते समय बिल्कुल ना करें ये गलतियां! रखें खास ख्याल

26 Jun 2025

ग्रोइंग एज में अक्सर बच्चे बीमार पड़ते हैं और उन्हें दवा खिलानी पड़ती है. लेकिन अक्सर लोग बच्चों को दवा खिलाते समय कई गलतियां कर बैठते हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अक्सर पेरेंट्स बच्चों को दवाई पिलाते समय करते हैं. आइए जानते हैं-

जरूरी है कि आप अपने बच्चे को कोई भी दवाई पिलाते वक्त ये गलतियां ना करें.

अपने बच्चे को कोई भी दवाई देने से पहले बॉटल को इस तरह से शेक करना बहुत ज़्यादा ज़रूरी है. बॉटल जब एक पोजीशन में रहती है तो उसकी दवा के सारे इंग्रीडिएंट्स नीचे बैठ जाते हैं. अगर आप बॉटल को शेक नहीं करेंगे तो दवाई का डाइल्यूटेड डोज बच्चे को जाएगा और बच्चे को असर नहीं करेगा.

हमेशा दवाई का डोज और कंसंट्रेशन चेक करके दें. सेम दवा अलग ब्रांड में अलग फॉर्मूलेशन और अलग कंसंट्रेशन के साथ मिलती है.

हमेशा दवाई देने के पहले दवा की एक्सपायरी डेट चेक कर लें. सील्ड बोतल की एक्सपायरी डेट हमेशा दवा पर मेंशन होती है. वही अगर आपने बॉटल ओपन कर ली है तो उसके बाद आप उस दवा को एक महीने तक ही यूज कर सकते हैं. क्योंकि एक महीने के बाद दवा कंटामिनेटेड हो सकती है या फिर उसकी पोटेंसी भी कम हो सकती है.

अलग-अलग दवाइयों के बीच कम से कम 10-15 मिनट का गैप रखें, जैसे कैल्शियम और आयरन की दवाइयों के बीच दो घंटे का अंतर जरूरी है.

एंटीबायोटिक्स का पूरा कोर्स पूरा करना जरूरी है ताकि दवा का रेजिस्टेंस न बनें.

हमेशा दवाई देने के लिए उसे किए जाने वाले ड्रॉपर या फिर मेजरिंग कप को धो कर स्टेरलाइज करना बहुत जरूरी है नहीं तो इसमें आगे जाकर बैक्टीरिया और फंगल ग्रोथ हो सकता है जिससे बच्चे को इंफेक्शन लग सकता है।.