बालों से जुड़ी छोटी-मोटी गलतियां इन्हें तेजी से खराब करने का काम करती हैं.
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक लंबे समय तक अपने बालों को अच्छा रखने के लिए गीले बालों के साथ ये गलतियां बिल्कुल ना करें.
गीले बाल बहुत कमजोर होते हैं. ऐसे में बालों में तभी कंघी करें जब ये पूरी तरह से सूख जाएं.
hair video
हीटिंग टूल्स बालों के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं. किसी भी हेयर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल सूखे बालों पर ही करना चाहिए.
hair blow
एक्सपर्ट्स के अनुसार गीले बालों का जूड़ा या पोनीटेल कभी नहीं बनाना चाहिए.
गीले बालों को जल्दी सुखाने के लिए ज्यादातर लोग ब्लो ड्रायर करते हैं. हमेशा ध्यान रखें कि हल्के गीले बालों में ड्रायर का इस्तेमाल न करें.
कभी भी गीले बालों को हवा में न सुखाएं. इससे बाल उलझ जाते हैं और कंघी करने पर टूटने लगते है.
इसी तरह कभी भी तौलिए से रगड़ कर बालों को नहीं सुखाना चाहिए. इससे भी बाल टूटते हैं.
hair wet
बिल्कुल गीले बालों में भूलकर भी नहीं सोना चाहिए. इससे स्कैल्प के फोलिसेल को नुकसान पहुंचता है.
गीले बालों पर हेयरस्प्रे लगाने से बालों का शेप कुछ समय के बाद बदलने लगता है. इसलिए इसे सूखे बालों पर लगाने से बाल सुरक्षित रहते हैं और स्टाइलिंग भी अच्छी होती है.