रात को सोने से पहले कभी ना करें ये 4 काम, हार्वड के डॉक्टर ने बताया बर्बाद हो सकती है हेल्थ

PC: Getty

गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट और लिवर विशेषज्ञ डॉक्टर सौरभ सेठी जो हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड से ट्रेंड हैं, अक्सर इंस्टाग्राम पर लोगों को उनकी हेल्थ के प्रति सचेत रहने की सलाह देते हैं. 

PC: doctor.seth instagram

वो अपने इंस्टा पर कई ऐसी पोस्ट्स और वीडियो शेयर करते हैं जिसमें हेल्थ, लाइफस्टाइल और डाइट से जुड़ी जानकारी होती है.

PC: Freepik

कुछ समय पहले उन्होंने एक वीडियो में बताया था कि बतौर डॉक्टर मैं रात को सोने से पहले कभी 4 काम नहीं करता हूं. 

PC: Freepik

वो वीडियो में बताते हैं, 'मैं रात को हेवी मील खाने से बचता हूं कि ये आपके डाइजेशन को खराब कर सकता है, नींद डिस्टर्ब करता है और आपका शुगर स्पाइक बढ़ा सकता है.

PC: Freepik

मैं सोने से पहले कभी मोबाइल स्क्रॉल नहीं करता हूं क्योंकि ब्लू लाइट मेलाटोनिन प्रोड्यूस करती है जिससे आपका शरीर के खुद को नींद में लाने में बहुत दिक्कत होती है. 

PC: Freepik

मैं सोने से कम से कम एक घंटे पहले ही अपना फोन बंद कर देता हूं. 

PC: Freepik

देर रात को कैफीन लेना बिलकुल भी सही नहीं है. चाय-कॉफी को कम से कम सोेने से 5 से 6 घंटे पहले ही पी लेना चाहिए.

PC: Freepik

क्योंकि इसे शरीर में पूरी तरह डाइजेशन होने में इतना समय लग जाता है इसलिए रात को सोने से पहले इसे नहीं लेना चाहिए. 

PC: Freepik

स्ट्रेस आपकी गट हेल्थ को खराब करता है इसलिए सोने से पहले मैं अपने मन को शांत करने के लिए डीप ब्रीदिंग (गहरी सांस लेने वाली एक्सरसाइज) और योग निद्रा करता हूं. 

PC: Freepik

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.

PC: AI