44 की उम्र में 34 की दिखती हैं नेहा धूपिया? खुद बताया अपना ब्यूटी सीक्रेट

11 July 2025

Credit: Instagram/@nehadhupia

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया उम्र के साथ-साथ ज्यादा जवान होती जा रही हैं. 44 साल की उम्र में उनके चेहरे का ग्लो देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है।

Credit: Instagram/@nehadhupia

नेहा का उन हसीनाओं में शुमार है, जो 40 की उम्र में भी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं. मलाइका और करीना के अलावा नेहा भी फिटनेस फ्रीक हैं.

Credit: Instagram/@nehadhupia

नेहा 2 बच्चों की मां हैं, लेकिन पेरेंटिंग के साथ-साथ एक्ट्रेस ने खुद की हेल्थ का भी बहुत ख्याल रखा है.

Credit: Instagram/@nehadhupia

हाल ही में नेहा ने एक इवेंट में शामिल हुई थीं. जहां एक्ट्रेस ने 44 साल की उम्र में अपनी ग्लोइंग ब्यूटी के पीछे का सीक्रेट रिवील किया।

Credit: Instagram/@nehadhupia

अगर आप भी नेहा धूपिया की तरह ही खुद को 40 के पार होने के बाद जवान और फिट रखना चाहती हैं, तो आपको बताते हैं कि उनका ब्यूटी सीक्रेट क्या है?

Credit: Instagram/@nehadhupia

जी हां, नेहा ने अपना ब्यूटी सीक्रेट रिवील करते हुए कहा, 'डेली योग ही उनको अंदर और बाहर दोनों तरीके से संतुलित और हेल्थी फील कराता है.'

Credit: Instagram/@nehadhupia

एक्ट्रेस ने बताया कि वो रोजाना नियमित रूप से योग अभ्यास करती हैं और योग उनको अंदर से खुश करता है, तभी वो बाहर से उनके चेहरे पर भी चमक दिखाई देती है.

Credit: Instagram/@nehadhupia

हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शरीर की बनावट नहीं बल्कि सच्ची सुदंरता खुद को स्वीकार करने में होती है।

Credit: Instagram/@nehadhupia

नेहा ने आगे कहा, 'मैं योग की आभारी हूं कि उसने मुझे आज जैसा महसूस कराने में हेल्प की है.' 

Credit: Instagram/@nehadhupia

इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं की दिखावट पर हमें नजर रखना अब बंद करना देना चाहिए, चाहे फिर वो 20 की हों या 40 की.

Credit: Instagram/@nehadhupia