Raha की दादी की ग्लोइंग स्किन का राज है ये 'बैक्टीरिया', जानें 67 की नीतू कैसे करती हैं इस्तेमाल

10 July 2025

By: Instagram/@neetu54

राहा कपूर की दादी..रणबीर कपूर की मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर 66 साल की उम्र में सुपर एक्टिव और हेल्दी हैं.

Credit: Instagram/@neetu54

उनकी फिटनेस से लेकर स्किन तक को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है.

Credit: Instagram/@neetu54

सभी उनकी हेल्दी और ग्लोइंग स्किन का राज जानना चाहते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इस राज से पर्दा उठा दिया है.

Credit: Instagram/@neetu54

उन्होंने प्रोबायोटिक्स की एक हेल्दी रेसिपी शेयर की है, जिसे गुड और हेल्पफुल बैक्टीरिया भी बुलाया जाता है.

Credit: Instagram/@neetu54

नीतू का मानना है कि स्किन को हेल्दी रखने के लिए, जो चीज सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है वह आपकी गट हेल्थ होती है.

Credit: Instagram/@neetu54

वह बोलीं, “मेरे पास प्रोबायोटिक्स का एक बेहतरीन साउथ इंडियन नुस्खा है, जो बहुत अच्छा काम करता है."

Credit: Instagram/@neetu54

नीतू कपूर ने रेसिपी बताई और कहा, 'एक चम्मच पका हुआ चावल लें. अब एक मिट्टी के बर्तन में पानी और पके हुए चावल डालकर रात भर खमीर उठने के लिए रख दें.'

Credit: Instagram/@neetu54

'अगली सुबह, चावल और कांजी (खमीर उठा पानी) लें, थोड़ा सा तड़का लगाएं और इसे नाश्ते में पी लें. कांजी, पानी सबसे अच्छा प्रोबायोटिक है, कैप्सूल खाने से भी बेहतर है.

Credit: Instagram/@neetu54

प्रोबायोटिक्स जीवित बैक्टीरिया और यीस्ट होते हैं, जो आपके पेट को स्वस्थ रखने और डाइजेशन में सुधार करने में मदद करते हैं.

प्रोबायोटिक्स क्या होता है?

Credit: Instagram/@neetu54