ओलंपिक में गोल्ड मेडल के साथ देश का सम्मान बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा ने जीता पाकिस्तानियों का दिल.
ओलंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम को भी अपने साथ पोडियम पर खड़े देखना चाहते थे नीरज.
'टोक्यो ओलंपिक 2020' में पदक हासिल करने से चूक गए थे अरशद नदीम.
कॉम्पीटिशन खत्म होने के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी अरशद नदीम से मिले थे नीरज चोपड़ा.
नीरज ने नदीम को समझाते हुए कहा था- 'ये तुम्हारा बैड लक था कि तुम फाइनल में अच्छा थ्रो नहीं कर सके.'
गोल्डन बॉय ने कहा- 'अच्छा होता अगर पाकिस्तानी एथलीट ने भी ओलंपिक में पदक जीता होता.'
नीरज चोपड़ा के इस बयान के बाद पाकिस्तानी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
अरशद नदीम पहले भी भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को अपना आदर्श बता चुके हैं.