बारिश में मच्छरों से बचना है जरूरी, जानिए कॉइल-स्प्रे से ज्यादा असरदार 5 घरेलू उपाय 

22 July 2025

Photo: AI Generated

मॉनसून ने भारत में रफ्तार पकड़ ली है. सभी जगहों में बारिश पड़ रही है, जिसने गर्मी से राहत दिलाई है लेकिन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. 

Photo: Freepik

बरसात में मच्छर भी बहुत ज्यादा पनपते हैं, जो आपको काटते भी हैं. यूं तो मच्छर का काटना बहुत आम बात है, लेकिन ये आम खुजली से मलेरिया और डेंगू जैसी बड़ी बीमारियों का कारण भी बन सकता है. 

Photo: Freepik

ऐसे में लोग मच्छरों से बचने के लिए घरों में कॉइल, स्प्रे और मच्छरदानी जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं. 

Photo: AI

लेकिन आज हम आपको कुछ आसान और देसी तरीके बताने वाले हैं, जो मच्छरों को भगाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

Photo: Freepik

लैवेंडर ऑयल:  मच्छरों को भगाने के लिए लैवेंडर ऑयल आपकी मदद कर सकता है. इस तेल को आप अपनी स्किन पर लगा सकते हैं. इसकी खुशबू ऐसी होती है, जो मच्छरों को पास नहीं आने देती है.

Photo: AI

कपूर: कपूर भी मच्छरों का दुश्मन माना जाता है. कपूर को पीसकर उसे जलाया जाए तो उसके धुएं से मच्छर तुरंत भाग जाते हैं.

Photo: Freepik

पुदीना: अगर मच्छरों से परेशान हैं तो पुदीना भी एक असरदार इलाज साबित हो सकता है. इसकी पत्तियों को पानी में उबालकर देसी स्प्रे बना सकते हैं.

Photo: Freepik

लहसुन: खाने का स्वाद बढ़ाने वाला लहसुन भी मच्छरों को भगाने के लिए काम की चीज साबित हो सकता है. लहसुन को पीसिए और पानी में मिलाएं. इस स्प्रे मच्छरों को दूर भगा सकता है.

Photo: Freepik

नीम ऑयल: नीम का तेल भी आपके काम आ सकता है. आप इसे स्किन पर डायरेक्ट भी लगा सकते हैं और इसके साथ ही आप इसकी कुछ बूंद पानी में मिलाकर भी घर में छिड़क सकते हैं.

Photo: Freepik