गंजे सिर पर फिर आ सकते हैं बाल, 7 देसी चीजों से मिलेगा फायदा

17 Apr 2025

Credit: Freepik

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण बहुत से लोग झड़ते बाल और गंजेपन से परेशान हैं.

अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो कुछ नेचुरल तरीके अपनाकर आप अपने झड़ते बालों को गिरने से रोक सकते हैं.

प्याज के रस में सल्फर होता है, जो बालों को बढ़ने में मदद करता है. प्याज के रस को सिर के उस हिस्से में लगाएं जहां बाल नहीं हैं. फिर उसे 30 मिनट बाद धो लें.

प्याज का रस

एलोवेरा स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है और बालों को फिर से ग्रोथ करने में मदद करता है. इसे सिर के उस भाग लगाएं, जहां बाल नहीं है. आधा घंटा तक लगे रहने दें फिर ठंडे पानी से धो लें.

एलोवेरा

जहां नारियल तेल बालों को पोषण देता है, तो वहीं करी पत्ते बालों को जड़ों से मजबूत करता है. करी पत्ते को तेल में उबालकर उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें, उसके बाद हल्के हाथों से सिर पर मालिश करें.

नारियल तेल करी पत्ते के साथ

मेथी का दाना हेयर फॉल को कम करता है और बालों को जड़ों से मजबूत बनाती है. इसे रात भर भिगोएं, पीसकर इसे पेस्ट बना लें. उसके बाद इसे सिर पर लगा लें.

मेथी का दाना 

कैस्टर ऑयल में फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होता है, जो बालों को बढ़ने में मदद करता है. इसे हफ्ते में 2-3 बार अपने सिर पर लगाएं.

कैस्टर ऑयल

ग्रीन टी रिंस में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो हेल्दी बालों को बढ़ावा देता है. बालों पर शैम्पू से धोने के बाद उस पर ठंडा ग्रीन टी लगा लें.

ग्रीन टी रिंस

रोजमेरी एसेंशियल ऑयल बॉलों को जड़ से मजबूत करता है जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं. इसका कुछ बूंद कैरियर ऑयल के साथ मिलाकर सिर के उस हिस्से में लगाएं जहां बाल कम है.

रोजमेरी एसेंशियल ऑयल