वॉटर फास्टिंग से नरगिस फाखरी की स्किन करती है ग्लो, डॉक्टर ने बताया सेहत के लिए कितनी खतरनाक

24 JULY 2025

Photo: Instagram/@nargisfakhri

'रॉकस्टार' एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अपनी एक्टिंग के अलावा अपने फैशनसेंस और ब्यूटी के लिए फैंस के बीच मशहूर हैं. बेदाद और चमकदार स्किन के लिए एक्ट्रेस एक्सट्रीम फास्टिंग रूटीन फॉलो करती हैं.

Photo: Instagram/@nargisfakhri

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नरगिस ने खुलासा किया है कि वो साल में 2 बार 9 दिनों तक सिर्फ पानी पीती हैं. उनका कहना है कि ऐसा करने के बाद उनका चेहरा दमक उठता है.

Photo: Instagram/@nargisfakhri

नरगिस की डिटॉक्स डाइट बहुत मुश्किल है और उन्होंने खुद कहा कि ये डाइट हर किसी के लिए सही नहीं है. आयुर्वेदिक डॉक्टर और न्यूट्रिशनिस्ट ने भी कहा कि इस डाइट से हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं.

Photo: Instagram/@nargisfakhri

नरगिस का कहना है कि कोई भी चीज तुरंत नहीं हो जाती है, वो वॉटर फास्टिंग के अलावा भी अपने खाने-पीने और लाइफस्टाइल का खास ख्याल रखती हैं.

Photo: Instagram/@nargisfakhri

नरगिस ने बताया कि वो रात को 8 घंटे की नींद लेती हैं और खाने में भी विटामिन और मिनरल्स युक्त फूड्स ही लेती हूं. ग्लोइंग स्किन के लिए खुद हाइड्रेट रखने की भी कोशिश करती हैं.

Photo: Instagram/@nargisfakhri

डाइट क्लिनिक्स की आयुर्वेदिक डॉक्टर और न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. अंजना कालिया ने बताया कि 9 दिनों तक सिर्फ पानी पीकर फास्टिंग करना आम इंसानों की हेल्थ के लिए सही नहीं है.

Photo: Instagram/@dr_anjana_kalia

डॉ. अंजना कालिया ने कहा कि ऐसा करने से हमारे शरीर में कई बीमारियां हो सकती हैं. जैसे थकान, लो ब्लड शुगर लेवल, इलेक्ट्रोलाइट डिसबैलेंस हो सकता है.

Photo: AI-generated

अंजना ने कहा कि हमारी बॉडी को अच्छे काम करने के लिए सभी जरूरी पोषक तत्व चाहिए. ऐसे में 24 से 72 घंटे से ज्यादा फास्टिंग मेडिकल केयर में करना चाहिए.

Photo: Instagram/@nargisfakhri

इसके अलावा डॉक्टर ने ये भी बताया कि भूखे रहने के बाद आप पतले लग सकते हैं. आपके फेस पर ग्लो दिख सकता है. लेकिन वो परमानेंट नहीं होता है.

Photo: Instagram/@nargisfakhri

डॉ. कालिया ने कहा कि ज्यादा फास्टिंग  करने के बजाय हमें एक बैलेंस लाइफस्टाइल अपनाना चाहिए. वो फास्टिंग से ज्यादा हेल्दी है.

Photo: Instagram/@nargisfakhri