चूना, पानी और... किस-किस चीज से नहीं बन रहा नकली पनीर! ऐसे रहें सतर्क

6 Sep 2024

पनीर वेजिटेरियन्स के लिए प्रोटीन का प्रमुख स्रोत है लेकिन पिछले कुछ समय से मिलावटी या नकली पनीर की खबरें लगातार आ रही हैं.

Credit- Freepik

सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें नकली पनीर का इस्तेमाल दिखाया जा रहा है.

Credit- Freepik

ऐसा ही एक वीडियो वायरल है जिसमें एक इंफ्लूएंसर बताता दिख रहा है कि कैसे स्ट्रीट वेंडर्स से लेकर बड़े-बड़े रेस्टोरेंट तक अपने फूड्स में नकली पनीर का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Credit- Freepik

इंफ्लूएंसर ने दिखाया है कि दिल्ली का एक स्ट्रीट वेंडर पनीर पकौड़े में 200-300 ग्राम पनीर का पीस ब्रेड पकौड़े में इस्तेमाल कर रहा है और वो उसे बस 40 रुपये में बेच रहा है.

Credit- Freepik

डेयरी कंपनी मदर डेयरी के 200 ग्राम पनीर के पैकेट की कीमत 91 रुपये हैं. ऐसे में कैसे संभव है कि ब्रेड पकौड़े में 200-300 ग्राम पनीर डालने के बाद भी वो बस 40 रुपये में मिले.

Credit- Freepik

इंफ्लूएंसर ने बताया कि उसके एक डिस्ट्रीब्यूटर दोस्त ने उसे बताया कि ये पनीर मिल्क पाउडर, पानी, पाम ऑइल और चूना से बनाया जा रहा है.

Credit- Freepik

ऐसे मिलावटी पनीर तेल, मसाला मिलाने के बाद काफी स्वादिष्ट लगते हैं और लोग असली-नकली में फर्क नहीं कर पाते.

Credit- Freepik

नकली पनीर पकड़े जाने को लेकर लगातार खबरें भी आती रही हैं. इसी साल मार्च में नोएडा के रेस्टोरेंट्स से लिए गए 6 सैंपल्स मिलावटी पाए गए थे.

Credit- Freepik

फूड डिपार्टमेंट की एक टीम ने पता लगाया था कि ये रेस्टोरेंट्स वेजिटेबल ऑइल के मिलावट वाली खराब गुणवत्ता के पनीर का इस्तेमाल कर रहे है.

Credit- Freepik

खरीदने से पहले पनीर का एक टुकड़ा चखकर देखें. अगर खाने में यह मुलायम है और इसका स्वाद दूध जैसा है तो पनीर सही है. 

ऐसे करें नकली पनीर की पहचान

Credit- Freepik

लेकिन अगर पनीर ज्यादा चबाना पड़ रहा और इसका स्वाद खट्टा है तो यह मिलावटी पनीर है.

Credit- Freepik

पनीर पर सोयाबीन पाउडर या अरहर दाल का पाउडर डालें. अगर 5-10 मिनट बाद पनीर का रंग हल्का लाल हो जाता है तो इसका मतलब है कि पनीर में डिटर्जेंट या फिर यूरिया की मिलावट है.