'बाबा बागेश्वर बराबर मेरा बेटा होता...', लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने ऐसा क्यों कहा

20 Mar 2025

Credit: Instagram

लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी एक प्रसिद्ध भारतीय ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट, समाजसेवी और टीवी पर्सनैलिटी हैं.

Credit: Instagram

किन्नर अखाड़े की पहली महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी थीं जिसकी स्थापना 2015 में उज्जैन में हुई थी. 

Credit: Instagram

कुछ समय पहले लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी से हाल ही में एक इंटरव्यू में बाबा बागेश्वर द्वारा बनाए जा रहे कैंसर हॉस्पिटल के न्यौते के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'हमारे किन्नर गए थे वहां पर. सब लोग गए थे उन्होंने सामूहिक विवाह वगैरह भी कराया था.'

Credit: Instagram

लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने शो में कहा, 'मैं जिस उम्र की हूं आज अगर औरत रहती तो उतना बड़ा मेरा बेटा रहता.' 

Credit: Instagram

'मैं शादीशुदा रहती. गोरखपुर से मेरे माता-पिता आते तो वहां ब्राह्मण लड़कियों की बहुत कम उम्र में ही शादी हो जाती है.'

Credit: Instagram

'हमारे क्षेत्रों में जल्दी 18, 19, 20, 21 साल में शादी हो जाती है.'

Credit: Instagram

'तो पहला बेटा अगर मेरा रहता तो उतना बड़ा रहता. बागेश्वर तो मेरे पुत्र समान हैं.'

Credit: Instagram

'मैं उनको बड़ा प्यार करती हूं. उनकी हंसी मुझे बहुत अच्छी लगती है.'

Credit: Instagram

'मेरी जिंदगी में भी इतना चंचलता थी. तो उनकी चंचलता, उनकी मुस्कान, उनकी सिंपलीसिटी और जो परिश्रम से वह आए हैं उसका साधुवाद है.'

Credit: Instagram