21 July 2025
Photo: Instagram/@@mumtaztheactress
राजेश खन्ना..देव आनंद जैसे सुपरस्टार्स के साथ पर्दे पर एक से बढ़कर एक हिट देने वाली एक्ट्रेस मुमताज की खूबसूरती ने उस जमाने में सबको दीवाना बना दिया था.
Photo: Instagram/@mumtaztheactress
70 के दशक में मुमताज को सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिना जाता था. उस जमाने में अपने हुस्न का जादू सब पर चलाने वाली एक्ट्रेस अब 77 साल की हैं, लेकिन अब भी फैंस को अपनी फिटनेस और लुक्स से दीवाना बनाती हैं.
Photo: Instagram/@mumtaztheactress
जी हां, इस उम्र में भी मुमताज ने जिस तरह से अपने आपको फिट रखा है वह काबिल-ए-तारीफ है.
Photo: Instagram/@mumtaztheactress
एक इंटरव्यू में मुमताज ने अपना ब्यूटी सीक्रेट रिवील किया था, जिसकी बदौलत वह 77 की उम्र में भी खूबसूरत दिखती हैं.
Photo: Instagram/@mumtaztheactress
मुमताज ने खुलासा किया था कि सुपरस्टार देव आनंद ने उन्हें अपनी खूबसूरती बनाए रखने के लिए प्रेरित किया था. वह बोलीं कि, मुझे आज भी याद है कैसे देव आनंद ने मुझे मेरी स्किन और बालों का ध्यान रखने के लिए कहा था.
Photo: Instagram/@mumtaztheactress
देव आनंद ने मुमताज को प्रेरित करने के लिए उनसे कहा था कि 'उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है. अगर आप अपनी स्किन और बालों की केयर करेंगी तो आप 90 साल की उम्र में भी खूबसूरत दिख सकती हैं.'
Photo: Instagram/@mumtaztheactress
मुमताज बताती हैं कि 'उस दिन से उन्होंने देव आनंद की बात सुनते हुए अपनी स्किन और बालों का ध्यान रखना शुरू किया. '
Photo: Instagram/@mumtaztheactress
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह फिट रहने के लिए अक्षय कुमार की सलाह का भी पालन करती हैं.
Photo: Instagram/@mumtaztheactress
वह बोलीं, मैं अक्षय कुमार की सलाह फॉलो करती हूं कि हमें शाम 6 बजे के बाद कुछ नहीं खाना चाहिए. मुमताज के मुताबिक यही उनकी फिट बॉडी का राज है.
Photo: Instagram/@mumtaztheactress
इसके साथ मुमताज ने यह भी स्वीकार किया कि जब वह बहुत पतली हो जाती हैं तो फिलर्स की मदद लेती हैं, लेकिन उन्होंने कभी बोटॉक्स का सहारा नहीं लिया.
Photo: Instagram/@mumtaztheactress
उन्होंने बोटॉक्स की आलोचना करते हुए कहा कि, बोटोक्स से लगता है एक अनार लेफ्ट साइड में डाल दिया, एक अनार राइट साइड में डाल दिया.
Photo: Instagram/@mumtaztheactress
इतना ही नहीं मुमताज सुबह थोड़ी सी हल्दी खाती हैं, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह उनकी स्किन, बाल, नाखून और शरीर को हेल्दी बनाती है.
Photo: Instagram/@mumtaztheactress