77 की उम्र में कैसे यंग दिखती हैं मुमताज? अक्षय कुमार ने दिया ये फिटनेस मंत्र

9 Jun 2025

By: Aajtak.in

बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज 77 साल की उम्र में भी काफी खूबसूरत और एक्टिव हैं. उनकी ग्लोइंग स्किन लोगों को उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाने देती है.

Credit: Instagram/@mumtaztheactress

मुमताज की फिटनेस और ग्लोइंग स्किन को देखते हुए बहुत से लोगों के मन में सवाल उठता है कि इस उम्र में भी वो अपनी सेहत और एनर्जी को कैसे बनाए रखती हैं.

Credit: Instagram/@mumtaztheactress

हाल ही में मुमताज ने अपना फिटनेस सीक्रेट रिवील किया. उन्होंने अपनी फिटनेस का राज बताते हुए कहा कि वह बहुत ही सिंपल और आसान है.

Credit: Instagram/@mumtaztheactress

इसके साथ ही मुमताज ने यह कहा कि उन्हें ये खास सलाह अपने फिटनेस के लिए पहचाने जाने वाले मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने दी थी.

Credit: Instagram/@mumtaztheactress

अक्षय कुमार ने मुमताज को फिटनेस सीक्रेट देते हुए कहा था कि अगर आपको फिट रहना है तो आप शाम 6:30 बजे के बाद कुछ भी नहीं खाना चाहिए.

Credit: Instagram/@akshaykumar

मुमताज इस रूल को रोज फॉलो करती हैं. उनका मानना है कि जल्दी और हल्का खाना खाने से पाचन अच्छा रहता है और नींद भी अच्छी आती है. इससे शरीर भी हेल्दी रहता है.

Credit: Instagram/@mumtaztheactress

मुमताज ने यह भी बताया कि अक्षय कुमार बहुत डिसिप्लिन में रहते हैं और उन्होंने उन्हें भी यही आदत अपनाने की सलाह दी. 

Credit: Instagram/@mumtaztheactress

अब मुमताज खुद को पहले से ज्यादा अच्छा और एनर्जेटिक महसूस करती हैं.

Credit: Instagram/@mumtaztheactress

अगर आप भी फिट और हेल्दी रहना चाहते हैं, तो मुमताज की तरह इस सिंपल रूल को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर सकते हैं.

Credit: Instagram/@mumtaztheactress