MS धोनी का साक्षी के साथ रोमांटिक अंदाज, पेस्टल आउटफिट्स में छा गए कैप्टन कूल और मिसेज धोनी 

19 Mar 2025

By: Aajtak.in

महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. फैंस दोनों को साथ में देखना बहुत पसंद करते हैं. 

Credit: Instagram/@sakshisingh_r

क्रिकेट ग्राउंड्स से लेकर सोशल मीडिया पोस्ट्स तक जब-जब साक्षी और कैप्टन कूल साथ दिखे हैं, तब-तब लोगों को उनका अंदाज पसंद आया है.  

Credit: Instagram/@sakshisingh_r

हाल ही में एक ब्रांड शूट के लिए साक्षी और एमएस धोनी ने साथ में शूटिंग की, जिसमें दोनों को कलर कॉर्डिनेटेड पेस्टल आउटफिट्स पहने देखा गया.

Credit: Instagram

साक्षी ने एड शूट के लिए पेस्टल ग्रीन कलर का एक शानदार गाउन चुना. इस स्लीवलेस वी-नेकलाइन गाउन में फ्लोई सिल्हूट था, जो उन्हें आकर्षक लुक दे रहा था. 

Credit: Instagram

साक्षी के न्यूड मेकअप ने उनके आउटफिट को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट किया, जिसने उन्हें चमक देने का काम किया. उन्होंने अपने बालों को मिड पार्टिंग करके खुला छोड़ा हुआ था. 

Credit: Instagram

एमएस धोनी की बात करें तो उन्होंने हाफ-स्लीव्स और कॉलर वाली ग्रे टी-शर्ट पहनी थी, जिसका  रिब्ड टेक्सचर उनके लुक को बिंदास बना रहा था. 

Credit: Instagram

धोनी ने इस टी-शर्ट को क्रिस्प व्हाइट ट्राउजर के साथ पेयर किया था. 

Credit: Instagram

धोनी का यह ट्राउजर और टी-शर्ट लुक साक्षी के लुक को पूरी तरह से कॉमप्लीमेंट कर रहा था.

Credit: Instagram

दोनों के आउटफिट्स के साथ ही उनकी केमिस्ट्री भी शानदार लग रही थी, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. 

Credit: Instagram