मृणाल ठाकुर पीती हैं काले बीजों से बनी ये ड्रिंक, हेल्दी स्किन का है बेस्ट फॉर्मूला

12 August 2025

Photo: Instagram/@mrunalthakur

'सन ऑफ सरदार 2' फेम मृणाल ठाकुर अपनी सॉफ्ट और फ्लॉलेस स्किन से सभी का ध्यान खींचती हैं. हर कोई उनका ब्यूटी सीक्रेट जानना चाहता है, जिससे बिना मेकअप भी उनका चेहरा दमकता रहता है.

Photo: Instagram/@mrunalthakur

ग्लोइंग स्किन के लिए एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर रोजाना एक ड्रिंक पीती हैं, जो उनके चेहरे को नेचुरल चमक देने के साथ-साथ हेल्दी रखने में भी मदद करता है. 

Photo: Instagram/@mrunalthakur

मृणाल ठाकुर हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए अपनी डाइट में चिया सीड के सेवन करती हैं और एक खास चिया सीड ड्रिंक पीती हैं.

Photo: Instagram/@mrunalthakur

मृणाल ठाकुर ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वो हाथ में चिया सीड पानी का ग्लास हाथ में थामे थीं.

Photo: Instagram/@mrunalthakur

मृणाल ठाकुर चिया सीड वॉटर या स्मूदी अपनी डाइट में जरूर शामिल करती हैं, जिससे उनकी स्किन चमकदार और तरोताजा बनी रहती है.

Photo: Instagram/@mrunalthakur

बता दें कि चिया सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है और ये स्किन के अलावा डायजेशन के लिए बेस्ट होते हैं. इसलिए चिया सीड्स का इस्तेमाल अब कई गुना बढ़ गया है.

स्किन के लिए बेस्ट चिया सीड्स 

Photo: AI-generated

एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, विटामिन और मिनरल से भरपूर चिया सीड्स खाने स्किन में नमी बनी रहती है. इसके साथ ही ये मुंहासों और रेडनेस में भी मददगार हैं.

 चिया सीड्स के गुण

Photo: AI-generated

बॉडी को डिटॉक्सीफाई करने लिए सुबह खाली पेट चिया सीड्स का पानी पीना चाहिए. अगर हमारा पेट साफ होता है तो उससे हमारे चेहरे पर भी ग्लो आ जाता है.

 डिटॉक्सीफाई के लिए परफेक्ट

Photo: AI-generated