28 January, 2022

मौनी रॉय का वेडिंग एलबम

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी कर ली है.

मौनी के प्री-वेडिंग फंक्शन से लेकर शादी तक की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

मौनी रॉय बंगाली जबकि सूरज नांबियार साउथ इंडियन फैमिली से हैं. 

दोनों की शादी मलयाली और बंगाली दोनों रीति-रिवाज से हुई है.

मौनी ने हिल्टन गोवा रिजॉर्ट में सूरज नांबियार के साथ सात फेरे लिए हैं.

इस रिजॉर्ट ने भी शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.

PC:hiltongoaresort

बंगाली शादी में लाल रंग के लहंगे में मौनी किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.

मौनी के इस लुक में सबसे खास उनका दुपट्टा है जिस पर आयुष्मती भव: लिखा हुआ है.

PC:hiltongoaresort

साउथ इंडियन ब्राइडल लुक में मौनी ने रेड-गोल्डन बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी पहनी थी.

अपने ट्रेडीनशल गेटअप को मौनी ने टेंपल ज्वेलरी के साथ कंम्पलीट किया था.

PC:hiltongoaresort

अपनी हल्दी की रस्म में मौनी ने व्हाइट लहंगा पहना था जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

PC:hiltongoaresort

मौनी के इस हल्दी सेरेमनी लुक को उनके फैंस ने काफी पसंद किया.

VC: theweddingjournalsofindia

अपनी मेहंदी की रस्म में मौनी ने येलो कलर का लहंगा पहना था. इस लुक में भी वो काफी स्टाइलिश लग रही थीं.

सोशल मीडिया पर मौनी के सारे लुक्स पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...