मौनी रॉय बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं.
मौनी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं.
इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह की ड्रेसेज में मौनी आउटस्टैंडिंग लगती हैं.
मौनी ने अब तक कई बैकलेस ड्रेसेज में फोटोज शेयर की हैं.
मौनी का फैशन सेंस काबिले तारीफ है.
बैकलेस ब्लैक ब्लाउज में मौनी काफी ग्लैमरस दिख रही हैं.
वन पीस बैक्लेस शॉर्ट ड्रेस में सागर किनारे बैठीं मौनी का कॉन्फिडेंट लुक देखते ही बनता है.
मौनी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल से टेलीविजन में डेब्यू किया था.
मौनी ने 2015 में कलर्स पर आने वाले शो नागिन से खूब तारीफें बटोरीं.
मौनी का 'बैठे-बैठे' डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया.
mouni baithe baithe dance video
मौनी का इतने अच्छे से खुद को प्रेसेंट करना कइयों को टक्कर देता है.