कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी (Jaya Kishori) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. वो करियर, प्रेम, रिश्तों और शादी जैसे कई मुद्दों पर अपने विचार रखने के लिए जानी जाती हैं.
शब्द-सुरों का महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2023' के तीसरे दिन 'चाहे कृष्ण कहो या राम' सेशन में जया किशोरी ने कई मुद्दोंं पर अपने विचार व्यक्त किए.
उन्होंने जीवन में धोखा खाने या किसी व्यक्ति से छले जाने के मुद्दे पर युवाओं को सलाह दी.
उन्होंने कहा कि करियर, प्रेम, शादी या किसी भी स्थिति में अगर कभी आपको धोखा मिले तो उसे बहुत दिल पर मत लीजिए.
धोखे से कैसे बचें, कैसे रिकवरी करें, इस सवाल पर जया किशोरी ने कहा, 'विश्वास करिए पर आंखें खुली रखिए.'
उन्होंने आगे कहा, 'अंधविश्वास किसी पर मत कीजिए, सिवाय भगवान के.'
वो आगे कहती हैं, 'प्यार में बंधी पट्टी में हर गलत चीज अच्छी ही लगती है.'
धोखे से बचने और उससे उबरने के लिए स्वीकार करने की क्षमता होनी चाहिए.
उन्होंने कहा, 'मेरा काम कर्म करना है. जो ये सोच कर चलेगा वो नुकसान के लिए तैयार रहता है. ऐसा इंसान नुकसान होने पर समाधान की तलाश करेगा.'