17 Aug 2024
By: Aajtak.in
पति-पत्नी हों या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ये सभी अक्सर एक-दूसरे से जन्मों-जन्मों तक प्यार करने की कसमें खाते नजर आते हैं.
Credit: AI
हालांकि, जब गुस्सा इनके दिलों-दिमाग में दस्तक देता है, तो प्यार कुछ ही मिनटों में दिल के दरवाजे तोड़ बाहर निकल जाता है.
Credit: AI
अब सवाल यह उठता है कि लाखों लड़ाई-झगड़ों और गुस्से में पागल होने के बाद भी कपल्स के बीच कैसे सबकुछ ठीक हो जाता है?
Credit: AI
आपके इस प्रश्न का जवाब कथावाचक जया किशोरी ने दिया. चलिए जानते हैं.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
जया किशोरी जी कहती हैं, "प्यार हर दिन नहीं रहता. खासकर तब जब आप लोग गुस्से में हों."
Credit: Instagram/@iamjayakishori
वह बोलीं, "जब आप लड़ाई कर रहे हों तो प्यार एकदम ही गायब हो जाता है पर तब पति-पत्नी या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के बीच सम्मान रहता है."
Credit: Instagram/@iamjayakishori
उनके अनुसार, अगर गुस्से के वक्त अगर व्यक्ति आपका सम्मान कर पा रहा है, आपकी सोच का सम्मान कर पा रहा है, तो वह व्यक्ति आपसे प्यार करता है.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
ऐसे में अगर आपका पार्टनर गुस्से में अपना आपा खोने के बाद भी आपकी बात सुन रहा है और उस पर गौर फरमा रहा है तो आपके रिश्ते को कभी भी कोई नहीं बिगाड़ सकता.
Credit: Instagram/@iamjayakishori
कथावाचक जया किशोरी की कही बातों के अनुसार ऐसा पार्टनर आपका हमेशा साथ देगा और आपकी बातों का सम्मान भी करेगा.
Credit: Instagram/@iamjayakishori