मां के दूध में मौजूद इम्यूनोग्लोबिन बच्चों को रेस्पिरेटरी डिसीज से बचाता है.
Image Credit
गाय के दूध में मां के दूध से 3 गुना ज्यादा प्रोटीन होता है, जो डायरिया का कारण बन सकता है.
-
बच्चों को खाने में केला या पपीता जैसे फल देने चाहिए, जिन्हें आसानी से मैश किया जा सके.
Image Credit
थोड़ा बड़ा होने पर बच्चों को उबले हुए दाल-चावल भी दे सकते हैं. इससे उन्हें ताकत मिलेगी.
-
बच्चों को एक ही वक्त में कई तरह के फूड देने की गलती से बचें. जितनी भूख हो खाना भी उतना ही दें.
Image Credit
पीनट बटर में कई तरीके के पोषक तत्व होते हैं और बच्चों को इसे चबाने में भी दिक्कत नहीं होती
-