Child's Diet

2
मां के दूध के फायदे

मां के दूध में मौजूद इम्यूनोग्लोबिन बच्चों को रेस्पिरेटरी डिसीज से बचाता है.

Image Credit

3
गाय के दूध से नुकसान

गाय के दूध में मां के दूध से 3 गुना ज्यादा प्रोटीन होता है, जो डायरिया का कारण बन सकता है.

-

4
फलों से बनेगी सेहत

बच्चों को खाने में केला या पपीता जैसे फल देने चाहिए, जिन्हें आसानी से मैश किया जा सके.

Image Credit

5
उबले हुए दाल-चावल

थोड़ा बड़ा होने पर बच्चों को उबले हुए दाल-चावल भी दे सकते हैं. इससे उन्हें ताकत मिलेगी.

-

6
इन बातों का रखें ख्याल

बच्चों को एक ही वक्त में कई तरह के फूड देने की गलती से बचें. जितनी भूख हो खाना भी उतना ही दें.

Image Credit

7
तंदरुस्त शरीर के लिए पीनट बटर

पीनट बटर में कई तरीके के पोषक तत्व होते हैं और बच्चों को इसे चबाने में भी दिक्कत नहीं होती

-