05 Aug 2025
Photo: Instagram/@mohammedsirajofficial/ PTI
जब मोहम्मद सिराज ने भारत और इंग्लैड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेदुलकर टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को पवेलियन लौटने पर मजबूर किया तब सभी दंग रह गए.
Photo: Getty Images
सिराज ने ओवल में रखे गए सीरीज के आखिरी मैच में 190 रन देकर 9 विकेट चटकाए. मैच में उनकी स्विंग, सटीकता और सोच देखकर सभी बेहद खुश हैं और उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं.
Photo: Getty Images
इस शानदार प्रदर्शन के पीछे सिराज की फिटनेस ट्रेनिंग और सिंपल डाइट है, जिसे वह अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए फॉलो करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि सिराज फिटनेस मेंटेन करने के लिए क्या-क्या करते हैं.
Photo: Getty Images
सिंपल डाइट: सिराज सिंपल और बैलेंस्ड डाइट फॉलो करते हैं, जिसमें विटामिंस के लिए पत्तेदार सब्जियां, दाल या चिकन जैसे लीन प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ग्रीन जूस या कॉफी और ड्राई फ्रूट्स और नट्स जैसे हेल्दी फैट्स शामिल हैं.
Photo: Instagram/@mohammedsirajofficial
पोषक तत्वों से भरपूर ये डाइट उनके शरीर को एनर्जेटिक बनाए रखती है और सूजन को कम करती है.
Photo: Instagram/@mohammedsirajofficial
डेली कार्डियो: सिराज हर ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत रनिग और स्प्रिंट जैसी कार्डियो एक्सरसाइज से करते हैं. ये उनके वार्म-अप का अहम हिस्सा हैं. ये उनकी सहनशक्ति, स्पीड और मैच के लिए तैयारी को बेहतर बनाता है.
Photo: Instagram/@mohammedsirajofficial
कंपाउंड और ओलंपिक लिफ्ट के साथ स्ट्रेंथ ट्रेनिंग: सिराज की ट्रेनिंग का एक अहम हिस्सा वेट ट्रेनिंग है. ये उनके पूरे शरीर को मजबूत बनाने का काम करता है. इसके लिए वो स्क्वैट्स और डेडलिफ्ट जैसे कंपाउंड लिफ्ट करते हैं.
Photo: Instagram/@mohammedsirajofficial
आउटडोर हाइक्स: वर्कआउट को मजेदार और अलग बनाए रखने के लिए सिराज कॉम्बैट रोप एक्सरसाइज करते हैं. ये उनकी अपर बॉडी को मजबूत बनाती है. इसके साथ ही वो हाइकिंग भी करते हैं, जिससे उनका मूड रिफ्रेश होता है औ फिटनेस बेहतर होती है.
Photo: Instagram/@mohammedsirajofficial
फ्लेक्सिब्लिटी और रिकवरी के लिए स्विमिंग: सिराज अपनी मसल्स को रिलैक्स करने और फ्लेक्सिब्लिटी बढ़ाने के लिए स्विमिंग करते हैं. ये एक्टिव रिकवरी उन्हें फिट रखती है और ट्रेनिंग में बोरियत से बचाती है.
Photo: Instagram/@mohammedsirajofficial