महिला ने 3 महीने में घटाया 9 किलो वजन, बताई वर्कआउट से पहले की जाने वाली 5 गलतियां  

07 Mar 2025

By: Aajtak.in

इन दिनों सभी वजन घटाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ज्यादातर लोग वेट लॉस करने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाते हैं. 

Credit: Instagram/@fitbymahtab

इन्हीं में से एक महताब नामक महिला हैं, जिन्होंने केवल 3 महीनों में अपना 9 किलो वजन कम किया. 

Credit: Instagram/@fitbymahtab

महताब अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर वेट लॉस डाइट से लेकर वर्कआउट्स तक के बारे में शेयर करती हैं.  

Credit: Instagram/@fitbymahtab

इसी क्रम में महताब ने कुछ ऐसी गलतियों का जिक्र किया, जो लोग वर्कआउट से पहले करते हैं. ये गलतियां लोगों का वजन कम नहीं होने देती हैं. 

Credit: Instagram/@fitbymahtab

सही तरह से वार्म-अप किए बिना सीधा वर्कआउट करना गलत होता है. वार्मअप करने से आपकी मसल्स और जॉइंट्स खुलते हैं, जिससे चोट लगने का खतरा कम होता है और आप अच्छे से एक्सरसाइज कर पाते हैं. 

वार्म-अप नहीं करना

Credit: Instagram/@fitbymahtab

वर्कआउट से ठीक पहले ज्यादा खाना खाने से आप सुस्त और अनकंफर्टेबल महसूस कर सकते हैं. आपका शरीर वर्कआउट पर फोकस करने के बजाय खाना पचाने में बिजी रहेगा. 

भारी खाना खाने की गलती

Credit: Instagram/@fitbymahtab

अपने वर्कआउट को बिना पानी पिए या कहें डिहाइड्रेटेड रहते हुए शुरू करना गड़बड़ी का संकेत है. डिहाइड्रेशन के कारण आपकी परफॉर्मेंस बिगड़ सकती है. इसके साथ ही ऐंठन भी हो सकती है.

पानी ना पीना

Credit: Instagram/@fitbymahtab

अपने वर्कआउट से पहले स्टैटिक स्ट्रेचिंग (लंबे समय तक स्ट्रेच को रोके रखना) करना आपकी परफॉर्मेंस को कम कर सकता है. स्टैटिक स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज के बाद करना अच्छा माना जाता है. 

स्टैटिक स्ट्रैचिंग

Credit: Instagram/@fitbymahtab

थोड़ी मात्रा में कैफीन आपकी एनर्जी को बढ़ा सकता है, लेकिन बहुत ज्यादा कैफीन आपको परेशान कर सकता है. इससे वर्कआउट के बीच में क्रैश भी हो सकता है. ऐसे में वर्कआउट से पहले ज्यादा कैफीन नहीं लेना चाहिए. 

हद से ज्यादा कैफीन लेना

Credit: Instagram/@fitbymahtab