46 साल की पूर्व मिस यूनिवर्स ने रिवील किया  फिटनेस सीक्रेट, 16 साल से खुद को इस चीज से रख रहीं दूर

11 Mar 2025

By: Aajtak.in

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता फिल्मी पर्दे काफी समय से दूर हैं. हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने जिस तरह से अपने आपको फिट रखा हुआ है, वह काबिल-ए-तारीफ है. 

Credit: Instagram/@larabhupathi

उनकी परफेक्ट बॉडी फिगर और टाइट स्किन देखकर इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि वह 46 साल की हैं. हाल ही में उन्होंने अपना फिटनेस सीक्रेट रिवील किया.

Credit: Instagram/@larabhupathi

लारा ने यह भी बताया कि उन्हें फिट रहने का जज्बा उनके पति और टेनिस प्लेयर महेश भूपति को देखकर मिलता है.  

Credit: Instagram/@larabhupathi

लारा दत्ता बताती हैं कि वह शाकाहारी हैं. वह बोली, 'मैंने शाकाहारी बनना चुना. मैंने लगभग 16 साल से नॉन-वेज नहीं खाया है. यह मेरी बॉडी को सूट करता है.'

Credit: Instagram/@larabhupathi

लारा बताती हैं कि जीवन को एंजॉय करके जीना ही उनका मंत्र है. वह बोलीं, 'मुझे हर चीज संयम से करना पसंद है. मैंने कभी भी पागलपन भरी, क्रैश डाइट का पालन नहीं किया.'

Credit: Instagram/@larabhupathi

वह बताती हैं, 'मैं भी कभी-कभी ऐसा फील करती हूं कि मैं 5 किलो वजन कम करना चाहती हूं या 8 किलो वजन कम करना चाहती हूं, लेकिन ज्यादातर समय मैं अपने वजन से खुश रहती हूं.'

Credit: Instagram/@larabhupathi

उनका कहना है कि वह जैसी दिखती हैं उससे बहुत खुश हैं. लारा दत्ता ने जोर देकर समझाया कि 20 और 30 साल की उम्र में सकारात्मक आदतें बनाना सेहत के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है. 

Credit: Instagram/@larabhupathi

उन्होंने कहा, 'मेरे अनुसार आप 20 और 30 की उम्र में आप दुबले-पतले बने रहने के लिए जिस तरह की डाइट फॉलो करते हैं, वह आपके शरीर को आगे चलकर अस्वस्थ बनाता है.'

Credit: Instagram/@larabhupathi

उनके मुताबिक, जब आप 40 की उम्र में प्रवेश करते हैं, तो आपका मसल मास बहुत कम हो जाता है. हड्डियों की मजबूती के लिए जरूरी कैल्शियम कम हो जाता है.

Credit: Instagram/@larabhupathi

इतना ही नहीं 20-30 की उम्र में की गई गलतियों के कारण आप 50 और 60 की उम्र में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझते हैं.  

Credit: Instagram/@larabhupathi

वह बोलीं, 'मैं ऐसी व्यक्ति नहीं बनना चाहती. मेरी एक 12 साल की बेटी है मैं उसके लिए जितना हो सके उतना स्वस्थ रहना चाहती हूं.'

Credit: Instagram/@larabhupathi

लारा बोलीं, 'मॉडलिंग की दुनिया से होने के बाद भी मैं कभी भी दुबली-पतली लड़की नहीं बनना चाहती थी. मैंने हमेशा कहा है कि मैं एक मजबूत शरीर चाहती हूं.'

Credit: Instagram/@larabhupathi

लारा ने कहा, 'आज, मैं अपनी पहचान रखती हूं और अपनी उम्र की ज्यादातर महिलाओं से ज्यादा मजबूत हूं. मैं ऐसी चीजें करने में सक्षम हूं जो मेरी उम्र की बहुत सी महिलाएं नहीं कर सकतीं.'

Credit: Instagram/@larabhupathi