वजन बढ़ने पर ट्रोल करने वालों को हरनाज संधू ने दिया था करारा जवाब

हरनाज संधू अपने वजन को लेकर आए दिन लोगों का निशाना बनती रहती हैं. 

PC:instagram

हाल ही में मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में शामिल हुईं हरनाज को यहां भी अपने वजन को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

PC:instagram

इससे पहले भी हरनाज को लोगों ने कई बार बॉडी शेम किया है.

PC:instagram

हरनाज भी हालांकि ट्रोलर्स को करारा जवाब देने में पीछे नहीं रहतीं.

PC:instagram

हरनाज ने एक बार कहा था कि यह कुछ ऐसा है जिसे आपको समझना होगा, यह मैं हूं मैं खूबसूरत हूं और मैं इसे अपनाऊंगी फिर चाहें मैं अलग दिखूं. 

PC:instagram

हरनाज ने बताया था कि मुझे इससे चोट पहुंचती है. कभी-कभी सबसे अप्रत्याशित समय में भी, यह वास्तव में दुख की बात है.

PC:instagram

उन्होंने कहा था,  ''मैं अपने जीवन के उस दौर से गुजरी हूं जहां मुझे हर चीज पर बुरा लगता था. लेकिन अब मुझे हर चीज से प्यार होने लगा है.''

PC:instagram

''कोई बात नहीं अगर आपको रोना आए. उदास महसूस करना भी ठीक है. कोई परफेक्ट नहीं है.'' 

PC:instagram

हरनाज ने इंसान की अंदरूनी सुंदरता को ज्यादा जरूरी बताते हुए कहा था कि यह ज्यादा मायने रखता है कि आप अंदर से कैसे हैं.

PC:instagram

हरनाज संधू खुद खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें सीलिएक रोग है जिसमें अक्सर व्यक्ति का वजन बढ़ जाता है.

PC:instagram

यह एक ऑटो-इम्यून डिसीस है जो कई लोगों में जेनेटिक होती है.

PC:instagram

सीलिएक रोग व्यक्ति के पाचन तंत्र में समस्या पैदा करता है.

PC:instagram

हरनाज ने बताया था कि इस बीमारी की वजह से वो गेहूं या उससे बनी कोई चीज नहीं खा सकतीं.

PC:instagram

इसके अलावा उन्होंने कहा था कि उन्हें नारियल और सोयाबीन से भी एलर्जी है.

PC:instagram

इस बीमारी से पीड़ित मरीज को ग्लूटन फ्री डाइट लेनी पड़ती है.

PC:instagram