हरनाज संधू का बढ़ा वजन, मिस यूनिवर्स में जाने पर हुईं ट्रोल

15 जनवरी 2023 को मिस यूनिवर्स 2022 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. 

इस प्रतियोगिता में अमेरिका की आर बॉनी गेब्रिएल के सिर पर ताज सजा. 

पूर्व मिस यूनिवर्स  रहीं भारत की  हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2022 को क्राउन पहनाया. 

हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स के रूप में अपनी आखिरी वॉक भी की.

इस दौरान सोशल मीडिया पर लोगों ने हरनाज को उनके बढ़े हुए वजन के लिए ट्रोल किया. 

मिस यूनिवर्स जीतने के बाद एक बार हरनाज ने बताया था कि बढ़े हुए वजन के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. 

बीते साल हरनाज संधू ने खुलासा किया था कि उन्हें सीलिएक नाम की एक बीमारी है जिसके चलते वह गेहूं के आटे के साथ ही और भी कई चीजें नहीं खा सकतीं.

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था ,  'मेरा वजन बढ़ गया है. जिसे लेकर मैं अभी पूरी तरह से सहज हूं. वजन बढ़ने के कारण मुझे काफी ज्यादा परेशान किया जाता था'. 

वजन बढ़ने का कारण बताते हुए हरनाज के कहा, 'मिस यूनिवर्स के दौरान मेरा पूरा फोकस अपने लक्ष्य की तरफ था. इस दौरान मैंने अपनी हेल्थ पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया'. 

उन्होंने कहा, 'हम हर समय काम और बाकी एक्टिविटीज करते रहते थे'. 

हरनाज ने बताया, 'मिस यूनिवर्स जीतने के बाद, मैंने पूरा एक महीने आराम किया. उस दौरान, मैंने वर्कआउट नहीं किया. मैं सिर्फ खाती थी और अपनी फैमिली के साथ एंजॉय करती थी'.

उन्होंने कहा, 'मुझे कभी एहसास ही नहीं हुआ कि  ये सभी मेरी बॉडी पर दिखने लगेगा'. 

हरनाज ने बताया जब भी लोग उन्हें बढ़े हुए वजन के लिए परेशान करते हैं तो उन्हें काफी बुरा लगता है. 

उन्होंने कहा जब भी मैं स्टेज पर जाती हूं तो मेरे दिमाग में सिर्फ मेरा बढ़ा हुआ वजन ही चलता रहता है. 

मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज के बढ़े हुए वजन पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'मैं जानना चाहती हूं उन्होंने एक साल में ऐसा क्या खाया जिससे इनका वजन इतना ज्यादा बढ़ गया।'

वहीं, एक और यूजर ने लिखा,वह उस इंसान की तरह बिल्कुल भी नहीं दिखती जो पिछले साल जीती थी.