59 साल के मिलिंद सोमन ने बताया अपना फिटनेस सीक्रेट, आप भी कर सकते हैं फॉलो

14 Aug. 2025

Photo: Milind Soman/ Instagram

59 साल के मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन इस बात की मिसाल हैं कि फिट और हेल्दी रहने के लिए उम्र मायने नहीं रखती.

Photo: Milind Soman/ Instagram

मिलिंद ने हाल ही में अपनी फिटनेस को लेकर बात की है जिसमें उन्होंने कहा है कि वो फिटनेस के लिए सिंपल और हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं.

Photo: Milind Soman/ Instagram

एक्टर कहते हैं, 'इसके लिए मैं खुद को एक्टिव रखता हूं, भरपूर पानी पीता हूं, समय पर सोता हूं और हेल्दी खाने पर ध्यान देता हूं. शांत दिमाग और हेल्दी लाइफस्टाइल ही मेरा फिटनेस सीक्रेट है.'

Photo: Milind Soman/ Instagram

'फिटनेस के लिए घंटों की जरूरत नहीं होती, बस कमिटमेंट चाहिए. अगर आप रोजाना 15-20 मिनट भी एक्सरसाइज करते हैं तो आपको बहुत जल्द फर्क दिखेगा. शुरुआत छोटे से करें, कंसिस्टेंट रहें और वो  करें जो आपको अच्छा लगे.'

Photo: Milind Soman/ Instagram

वहीं, मिलिंद आजकल के शॉर्टकट डाइट ट्रेंड्स को लेकर कहते हैं कि हर किसी की जर्नी अलग होती है और जो एक के लिए काम करे तो जरूरी नहीं कि वह दूसरे के लिए भी सही हो.'

Photo: Milind Soman/ Instagram

'मैं हमेशा उन आदतों को अपनाना पसंद करता हूं जो हेल्दी हो और जिसे आसानी से अपनाया जा सकें. इसके लिए मैं हेल्दी डाइट लेता हूं, एक्टिव रहता हूं और अपने शरीर की सुनता हूं.'

Photo: Milind Soman/ Instagram

'असली नतीजे तभी मिलते हैं जब आप सही चीजें को  लगातार और लंबे समय तक करते हैं. फिटनेस हो या जिंदगी, इसमें कोई शॉर्टकट नहीं होता.'

Photo: Milind Soman/ Instagram

' आज के समय में, जब सब कुछ जल्दी-जल्दी और फिल्टर के साथ हो रहा है तो जरूरी है कि थोड़ा धीमे चलें, जरूरी बातों पर ध्यान दें और प्रोसेस पर भरोसा रखें.'

Photo: Milind Soman/ Instagram

अगर आप भी मिलिंद सोमन की तरह हेल्दी और फिट रहना चाहते हैं तो अपनी छोटी-छोटी आदतों पर ध्यान दें, शॉर्टकट के चक्कर में न पड़े, हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं और अपनी डाइट का ध्यान रखें.

Photo: Milind Soman/ Instagram