मीठा छोड़ने में होती है दिक्कत? 6 तरीकों आसानी से कम कर सकते हैं चीनी का सेवन 

10 Apr 2025

By: Aajtak.in

मीठे को वेट लॉस का दुश्मन माना जाता है. अगर आप रोजाना मीठा खाते हैं तो आपको वजन घटाने में मुश्किल हो सकती हैं.

Credit: Freepik

ऐसे में जब भी लोग वजन घटाने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले जो चीज दिमाग में आती है वह मीठे को अपनी डाइट से किसी भी तरह से हटाना होता है. 

Credit: Freepik

हालांकि, मीठा खाने की आदत छोड़ना उतना ही मुश्किल है, जितनी वजन घटाना होता है. अगर आप को भी मीठा छोड़ने में परेशानी होती है तो परेशान ना हों.

Credit: Freepik

हम आज आपके लिए ऐसे 9 आसान तरीके लाए हैं, जिनसे आप अपनी डाइठ में चीनी की मात्रा को कम कर सकते हैं. 

Credit: Freepik

अगर आप फ्रूट जूस, कोल्ड ड्रिंक्स या ऐसी ड्रिंक्स  पीना पसंद करते हैं जिनमें चीनी की भरपूर मात्रा होती है तो आपको इंफ्यूज्ड वॉटर पीना चाहिए. आप नींबू, खीरे या बेरी को काटकर पानी में डालकर पी सकते हैं.

मीठी ड्रिंक्स के बजाय पिएं इंफ्यूड वॉटर

Credit: Freepik

अगर आप चॉकलेट खाने के फैन हैं तो आपको मिल्क चॉकलेट छोड़ डार्क चॉकलेट खानी चाहिए. 70% डार्क चॉकलेट चुनें. वह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरी होती है और उसमें चीनी कम होती है.

मिल्क चॉकलेट की जगह खाएं डार्क चॉकलेट

Credit: Freepik

अपने खाने में नेचुरल मिठास जोड़ने के लिए सफेद चीनी की जगह शहद, मेपल सिरप या खजूर का प्रयोग करें.

चीनी की जगह इस्तेमाल करें नेचुरल स्वीटनर्स

Credit: Freepik

फ्लेवर्ड योगर्ट और प्लांट बेस्ड मिल्क में अक्सर एक्स्ट्रा चीनी होती है. बिना चीनी वाली दही या कोई भी डेयरी प्रॉडक्ट खाएं और जरूरत पड़ने पर नेचुरल शुगर के लिए फल डालें.

बिना चीनी वाले डेयरी उत्पादों का सेवन करें

Credit: Freepik

अगर आप चाय या कॉफी में दो चम्मच चीनी लेते हैं, तो उसे एक कर दें, फिर आधा कर दें. ऐसे समय के साथ आपके टेस्ट बड्स को कम चीनी खाने की आदत हो जाएगी.

चाय और कॉफी में चीनी धीरे-धीरे कम करें

Credit: Freepik

फलों में नेचुरल शुगर और फाइबर होते हैं, जो उन्हें बिस्कुट और मिठाइयों के मुकाबले ज्यादा सेहतमंद ऑप्शन बनाते हैं.

प्रोसेस्ड मिठाइयों के बजाय साबुत फल खाएं

Credit: Freepik