By Shweta Srivastava
23 August, 2021

अशरफ गनी की बेटी की आलीशान जिंदगी

अफगान के  पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी दुबई में निर्वासित जीवन बिता रहे हैं. 

उनकी बेटी मरियम गनी न्यूयॉर्क में एक आलीशान जिंदगी जी रही हैं. 

'द न्यूयॉर्क पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक 42 साल की मरियम ब्रुकलिन के क्लिंटन हिल के पड़ोस में रहती हैं.

अमेरिका में ही पैदा हुई और पढ़ी-लिखी मरियम पेशे से आर्टिस्ट और फिल्ममेकर हैं. 

मरियम अफगानिस्तान की औरतों से काफी अलग जिंदगी जीती हैं. 

2015 में न्यूयॉर्क टाइम्स ने मरियम का इंटरव्यू किया था. इसमें कई अहम बातों को खुलासा किया गया था.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा था कि मरियम के घर की जमीन से लेकर छत तक अलमारियां किताबों से भरी हुई थीं. 

फिलहाल मरियम ने अफगानिस्तान के हालात पर कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है. 

वो अमेरिका के लोगों को अफगान के अधिकारों के लिए खड़े होने के लिए जागरुक कर रहीं हैं. 

ब्रुकलिन में जन्मी मरियम की परवरिश मैरीलैंड में हुई है और उनका करियर कला और शिक्षा से जुड़ा हुआ रहा है. 

मरियम ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी और मैनहट्टन के स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स में पढ़ाई की है. 

उनके काम को लंदन के टेट मॉडर्न और न्यूयॉर्क में गुगेनहाइम और मोमा दुनिया के कई म्यूजियम में दिखाया जा चुका है.

मरियम का कहना है कि वो संस्कृतियों के बीच बड़ी हुई हैं और अपनी कला के जरिए इसे दिखाने की कोशिश करती हैं. 

निर्वासन में पली-बढ़ी मरियम 2002 में पहली बार तब अफगानिस्तान गईं थी जब वो 24 साल की थीं. 

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...