5 दिन तक बिल्कुल नहीं बैठा ये शख्स, फिर शरीर आया ये बदलाव

10 May 2025

By: Aajtak.in

एक्सपर्ट्स का मानना है कि खड़े रहना, बैठने से बेहतर होता है. लेकिन एक शख्स के मुश्किल एक्सपेरिमेंट से पता चला कि सिर्फ खड़े रहना भी इतना फायदेमंद नहीं है, जितना लोग सोचते हैं.

Credit: Meta AI

यूट्यूबर लूकस बॉल ने एक अनोखी चुनौती ली. उन्होंने लगातार पांच दिनों तक ना बैठने का मन बनाया ताकि वे देख सकें कि इसका उनके शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है.

Credit: Instagram/@focusedlucas

वह दिन में 16 घंटे खड़े रहते थे और केवल सोते समय ही आराम कर सकते थे, जिसके लिए उन्होंने अपने लिए 8 घंटे का समय तय किया था जिसे वे स्ट्रिक्टली फॉलो करते थे. 

Credit: Instagram/@focusedlucas

लूकस लंबे समय तक बैठने से होने वाले नुकसान जैसे मोटापा, कमर दर्द और खराब पॉश्चर से परेशान थे. इसलिए उन्होंने तय किया कि वे पूरे दिन सिर्फ खड़े रहेंगे और रात में सिर्फ 8 घंटे लेटेंगे.

Credit: Instagram/@focusedlucas

इन 5 दिनों में लुकस ने स्टैंडिंग डेस्क पर काम किया, खड़े होकर खाना खाया और टीवी देखा, और यहां तक कि अपने काम करने के लिए पैदल चले, कहीं भी नहीं बैठे. 

Credit: Instagram/@focusedlucas

शुरुआत में उन्हें अच्छा लगा. उन्हें लगा कि उनकी प्रोडक्टिविटी बढ़ गई है और पाचन भी बेहतर हो गया है. उनकी रीढ़ की हड्डी का निचला हिस्सा भी थोड़ा सीधा महसूस हुआ.

Credit: Instagram/@focusedlucas

लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए, मुश्किलें बढ़ने लगीं. तीसरे दिन उनके पैरों और टांगों में दर्द शुरू हो गया. ऊपरी पीठ थोड़ी झुकने लगी और थकावट बढ़ गई. 

Credit: Instagram/@focusedlucas

इसके साथ ही लूकस को भूख ज्यादा लगने लगी और नींद में भी दिक्कत आने लगी. उन्होंने माना कि बिना बैठे रहना जितना आसान दिखता है, उतना है नहीं. 

Credit: Instagram/@focusedlucas

एक्सपेरिमेंट के बाद उनका वजन भी लगभग आधा किलो बढ़ गया, जिसकी वजह शायद बार-बार खाना था. 

Credit: Instagram/@focusedlucas

आखिर में लूकस ने महसूस किया कि सिर्फ खड़े रहना भी शरीर के लिए थकाने वाला हो सकता है. उन्होंने सीखा कि सेहतमंद रहने के लिए बैठना, खड़ा होना और चलना. इन सबका बैलेंस बहुत जरूरी है. 

Credit: Instagram/@focusedlucas

लूकस का एक्सपेरिमेंट यह दिखाता है कि शरीर को एक्टिव रखना जरूरी है, लेकिन हर चीज में बैलेंस होना सबसे अहम है.

Credit: Instagram/@focusedlucas