भारतीय पुरुषों में तेजी से बढ़ रही है गंजेपन की समस्या, इन उपायों से पाएं निजात

Credit: Getty Images

07 Apr 2025

पुरुषों में गंजापन और बाल पतले होने की समस्या आजकल के समय में काफी आम हो चुकी है. अधिकतर पुरुष इस समस्या का सामना कर रहे हैं. बाल हमारी पर्सनैलिटी का एक अहम हिस्सा होते हैं.

गंजापन

Credit: Getty Images

भारत में बहुत से पुरुष गंजेपन और बाल पतले होने की समस्या से जूझ रहे हैं और इसके मुख्य कारण लाइफस्टाइल और जेनेटिक फैक्टर हैं.

गंजेपन के कारण

Credit: Getty Images

आजकल के समय में अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खराब पोषण, पर्यावरण प्रदूषण और स्ट्रेस के कारण छोटी उम्र में ही पुरुषों को गंजेपन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

Credit: Getty Images

पुरुषों के गंजेपन का प्राइमरी कारण जेनेटिक ट्रेंड और हार्मोन खासकर से डाइहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (डीएचटी) के प्रभाव का कॉम्बिनेशन माना जाता है. डीएचटी हार्मोन बालों के रोम में रिसेप्टर्स को बांधता है. जेनेटिक ट्रेंड  वाले व्यक्तियों में, डीएचटी बालों के रोमों को छोटा कर सकता है, जिससे वे कमजोर हो जाते हैं और बाल पतले और झड़ने लगते हैं.

Credit: Getty Images

स्कैल्प में मसाज करने से ब्लड का फ्लो बढ़ता है जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है. ऐसे में जरूरी है कि आप किसी अच्छे हेयर ऑयल की मदद से बालों में हल्के हाथों से मसाज करें. 

Credit: Getty Images

गंजापन

अरंडी का तेल बालों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं होता. इसमें प्रोटीन, विटामिन ई और कई तरह के मिनरल्स पाए जाते हैं. अरंडी के तेल को हमेशा ऑलिव ऑयल या फिर नारियल के तेल के साथ मिक्स करके लगाना चाहिए.

Credit: Getty Images

अरंडी का तेल (कैस्टर ऑयल)

प्याज का रस स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिससे बालों की ग्रोथ में इजाफा होता है. एलोपेसिया एरीटा नाम की बीमारी के लिए प्याज का रस काफी फायदेमंद साबित होता है. इस बीमारी के कारण शरीर के विभिन्न हिस्सों से बाल झड़ने लगते हैं.  

Credit: Getty Images

प्याज का रस

अंडे, पालक, बीफ, छोले, कद्दू के बीज और काली बीन्स जैसे खाद्य पदार्थों से भरपूर संतुलित आहार आपके बालों को स्वस्थ और मजबूत रखने में मदद करेगा. 

Credit: Getty Images

इन चीजों को करें शामिल

अगर आप प्राकृतिक और सौम्य तरीके से अपने बालों की देखभाल करते हैं तो आपके बालों का झड़ना कम हो सकता है. बालों को सुखाने के लिए ड्रायर और स्टाइलिंग के लिए तरह-तरह की मशीनों और केमिकल का इस्तेमाल उन्हें अंदर से नुकसान पहुंचाता है. 

Credit: Getty Images

इन बातों का रखें ख्याल