मलाइका अरोड़ा के किलर जिम लुक्स

By: Pooja saha Pic Credit: Instagram/Yogen Shah 27th August 2021

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की फेमस और फिट एक्ट्रेसेज में से एक हैं. 

मलाइका की टोंड बॉडी उनके फीटनेस फ्रीक होने का सबूत है. 

खुद को फिट रखना मलाइका की प्रमुखता रहती है.

फिटनेस के लिए मलाइका बैलेंस्ड डाइट के साथ ही जमकर वर्कआउट करती हैं. 

मलाइका जिम और योगा दोनों करना पसंद करती हैं. 

मलाइका अपने दिन की शुरुआत योगा से करती हैं.

जिम जाना मलाइका की लाइफ का सबसे अहम हिस्सा है.

मलाइका कई तरह की एक्सरसाइज से वाकिफ हैं . 

बेली फैट कम करने से लेकर फेशियल योगा तक मलाइका सब कुछ अपने डेली रूटीन में करती हैं. 

मलाइका बहुत ही अच्छे से प्लैंक्स भी कर लेती हैं जो बॉडी में लचीलापन लाता है.

मलाइका का ड्रेसिंग सेंस और फिटनेस उन्हें फैशन आइकन बनाता है.

मलाइका अरोड़ा का 'डीवा स्टूडियो' नाम का अपना योग स्टूडियो है.

मलाइका ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने से पहले एक मॉडल और वीजे के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...