एनिमल प्रिंट में मलाइका का स्टनिंग लुक

By: Pooja Saha
Pic Credit: malaikaaroraofficial instagram
25th August 2021

मलाइका अरोड़ा अपने लाजवाब अंदाज से फैंस का दिल जीतने से कभी नहीं चूकतीं हैं!

हाल ही में सुपरमॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2 की शूटिंग के दौरान मलाइका अरोड़ा ने ये एनिमल प्रिंट ड्रेस पहनी थी.

मलाइका की ये हॉल्टर नेक ड्रेस नईम खान द्वारा डिजाइन की गई है.

मेकअप में मलाइका ने शिमर आईशैडो के साथ इसे बहुत लाइट रखा है. 

ड्रेस के साथ मलाइका ने मैचिंग स्टेटमेंट पैटर्न वाले ईयररिंग्स पहने हैं.

मलाइका अपने आउटफिट्स के साथ हमेशा एक्स्पेरीमेंट्स करती रहती हैं. 

मलाइका बहुत ही फिटनेस कॉन्शस भी हैं.

चिकन हलीम कबाब के साथ दम पुख्त भुना राइस मलाइका का फेवरेट फूड है.

इस वीडियो में मलाइका फेशियल योगा करती दिख रही हैं.

मलाइका का स्टाइलिंग सेंस वाकई कमाल का है.

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...