माधुरी का रेड साड़ी में ग्लैमरस लुक

By: Pooja Saha Pic Credit: madhuridixitnene instagram 28th August 2021

90's के दशक की माधुरी फैशन की दुनिया में आज भी कई एक्ट्रेसेज को टक्कर देती हैं. 

फैशन और ब्यूटी में माधुरी दीक्षित का जलवा आज भी कायम है.

माधुरी का साड़ी में ग्लैमरस लुक देखते ही बनता है.

माधुरी डांस दीवाने 3 के सेट पर कई तरह के इंडियन ड्रेसेज पहनती हैं.

माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर रेड साड़ी में और भी कई फोटोज अपलोड की हैं.

बॉलीवुड सेंसेशन माधुरी की खूबसूरती अतुलनीय है.

माधुरी की अदाओं के लोग आज भी कायल हैं.

एक्टिंग और डांसिंग में माधुरी का जवाब नहीं.

बता दें कि माधुरी की डांसिंग गुरू सरोज खान थीं.

माधुरी की फैन फॉलोइंग उनके इंस्टाग्राम से ही पता चलती है.

इस वीडियो में आप माधुरी के ट्रेडिशनल ड्रेसेज के कलेक्शन की एक झलक देख सकते हैं.

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...