24 Apr 2025
By: Aajtak.in
कार्डियक सर्जन और बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने ने 53 साल की उम्र में गजब का ट्रांसफॉर्मेसन किया है.
Credit: Instagram/@drneneofficial
डॉ. नेने ने खुद खुलासा किया है कि उन्होंने एक साल से भी कम समय में अपना 18 किलो वजन घटाया और अपने बॉडी फैट को 16% कम किया है.
Credit: Instagram/@drneneofficial
डॉ.नेने की मानें तो उन्होंने जब अपना आखिरी हेल्थ चेक-अप कराया था तो वह बहुत डर गए थे क्योंकि किसी भी टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव नहीं आया था. यह देखकर वह बहुत डर गए थे और उन्होंने वजन घटाने का फैसला किया.
Credit: Instagram/@drneneofficial
डॉ. नेने ने लगभग 9-10 महीने पहले अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बड़े बदलाव किए. उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया और पूरी तरह से शाकाहारी बन गए.
Credit: Instagram/@drneneofficial
डॉ.नेने ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि उन्होंने एक बैलेंस और पौष्टिक डाइट फॉलो की.
Credit: Instagram/@drneneofficial
उन्होंने प्रोसेस्ड फूड्स से परहेज किया और ताजे फल, सब्जियां, साबुत अनाज और प्रोटीन युक्त फूड्स खाए.
Credit: Instagram/@drneneofficial
इसके साथ ही, उन्होंने रेगुलर एक्सरसाइज, पर्याप्त नींद और स्ट्रेस मैनेजमेंट को भी अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाया.
Credit: Instagram/@drneneofficial
माधुरी दीक्षित के पति का मानना है कि वजन कम करने के लिए भूखे रहना जरूरी नहीं है. उनके अनुसार ये चीजें करके आसानी से वजन कम कर सकते हैं.
Credit: Instagram/@drneneofficial
प्रोटीन और फाइबर से भरपूर खाना: प्रोटीन और फाइबर से भरपूर फूड्स का सेवन करने से तृप्ति मिलती है और अनावश्यक खाने की इच्छा कम होती है.
Credit: Freepik
क्रेविंग्स पर कंट्रोल: अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो आपको अपनी क्रेविंग्स को कंट्रोल करना आना चाहिए. जब भी अनहेल्दी खाने की इच्छा हो, तो ध्यान भटकाने के लिए टहलना या कोई अन्य एक्टिविटी करना मददगार हो सकता है.
Credit: Instagram/@drneneofficial
ध्यान से चुनें नाश्ता: सुबह के नाश्ते में वाइट ब्रेड, शुगरी सीरियल्स, प्रोसेस्ड मीट, मीठे योगर्ट और पैकेज्ड जूस से बचना चाहिए. आपको अपना नाश्ता बहुत ध्यान से चुनने की जरूरत होती है.
Credit: Instagram/@drneneofficial
80% रुल: भोजन करते समय पेट को पूरी तरह भरने के बजाय तब तक खाना चाहिए जब तक आपका पेट लगभग 80% भर जाए. इससे पाचन बेहतर होता है और वजन नियंत्रित रहता है.
Credit: Instagram/@drneneofficial