image

मोटे पेट को कम करने के लिए ना करें ये एक्सरसाइज, होगा सिर्फ टाइम बर्बाद

26 Dec 2023

Credit: Credit Name

weight loss

हर किसी कोई अपने शरीर पर मेहनत करके उसे बदल सकता है. अगर कोई मोटा होता है तो वह वजन कम कर सकता है या फिर दुबला हो तो हेल्दी हो सकता है.

वेट लॉस और मेहनत

Credit: Instagram

cropped portrait woman showing her weight loss scaled 1

हममें से अधिकतर लोगों अपने बढ़े हुए वजन के कारण परेशान रहते हैं.

बढ़े वजन से परेशान

Credit: Instagram

shweta 19

वजन को कम करने के लिए वे लोग घंटों मेहनत करते हैं लेकिन कुछ लोग फिर भी निराश रहते हैं.

Credit: Instagram

image
shweta 19

यह फैट काफी जिद्दी होता है और इसे बर्न करने के लिए लोग एक्सरसाइज करते हैं. लेकिन उनमें से कुछ एक्सरसाइज ऐसी होती हैं जो बेकार होती हैं. उन्हें करने से कोई फायदा नहीं मिलता.

Credit: Instagram

shweta 19

अगर आप भी पेट का फैट बर्न करने के लिए इन एक्सरसाइज को करते आ रहे हैं तो आज से ही करना बंद कर दीजिए.

Credit: Instagram

shweta 19

प्लैंक एक आइसोमेट्रिक एक्सराइसद है जिसका सीधा सा मतलब है कि उसे बिना हिले-डुले किया जाता है. इसे करने से किसी का कोर मसल्स मजबूत तो हो सकता है लेकिन यह पेट की कैलोरी बर्न करने के लिए उतना अच्छा नहीं है.

Credit: Instagram

प्लैंक

shweta 19

कैलोरी बर्न तब होती है जब हार्ट रेट तेज होती है और प्लैंक करने में हार्ट रेट तेज नहीं होती.

Credit: Instagram

shweta 19

साइड बैंड्स एक्सरसाइज कई लोगों को कैटलबेल या फिर वेटेड प्लेट्स से करते हुए देखा जाता है. यह एक्सरसाइज मांस को फैलाती है ना कि फैट को बर्न करती है. इसके लिए भी आपको कई रेप्स करने होंगे. 

Credit: Instagram

साइड बैंड्स

shweta 19

साइड बैंड्स एक्सरसाइज कई लोगों को कैटलबेल या फिर वेटेड प्लेट्स से करते हुए देखा जाता है. यह एक्सरसाइज मांस को फैलाती है ना कि फैट को बर्न करती है. इसके लिए भी आपको कई रेप्स करने होंगे.

Credit: Instagram

सिट-अप्स

weight lose 6

पेट की चर्बी कम करने के लिए आप जरूरत से कम खाएं, वेट ट्रेनिंग करें, कार्डियो करें, प्रोसेस्ड फूड खाना छोड़ें, पर्याप्त नींद लें, स्प्रिंट, डिक्लाइन साइड क्रंचेस, बर्पीज एक्सरसाइज डाइट में जोड़ें.

Credit: Instagram

पेट कम करने के लिए क्या करें?