नन्हे मासूम के लिए परफेक्ट हैं भगवान कृष्ण के 8 खूबसूरत नाम, जो देंगे जीवनभर का आशीर्वाद

16 Aug 2025

Photo: AI Generated

जब भी अपने बच्चे का नाम रखने की बात आती है तो सभी माता-पिता बहुत रिसर्च में लग जाते हैं. दरअसल, माना जाता है बच्चे का नाम पहला तोहफा होता है जो माता-पिता बच्चे को देते हैं.

Photo: AI Generated

नाम एक ऐसी चीज है, जो उस बच्चे के साथ जीवन भर रहती है. ऐसे में सभी माता-पिता अपने बच्चे को अलग हटकर और खास नाम देना चाहते हैं.

Photo: AI Generated

बहुत से माता-पिता अपने बच्चों को धार्मिक और आध्यात्मिक नाम देना चाहते हैं. तो क्यों ना आप अपने नन्हे-मुन्ने को भगवान कृष्ण से जुड़े नाम दें?

Photo: AI Generated

भगवान कृष्ण के नाम ना सिर्फ सुंदर, बल्कि गहरा धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व भी रखते हैं. ये नाम आज के मॉडर्न जमाने के साथ भी तरह से मेल खाते हैं. चलिए जानते हैं भगवान श्री कृष्ण से जुड़े नाम.

Photo: AI Generated

केशव: 'केशव' आपके लाडले के लिए बहुत ही खास नाम साबित हो सकता है. ये भगवान कृष्ण का वो नाम है, जिसका अर्थ 'लंबे, काले और घुंघराले बाल वाले' होता है.

Photo: AI Generated

अद्वैत: आप अपने बेटे को 'अद्वैत' नाम भी दे सकते हैं, जिसका मतलब 'अद्वितीय' होता है. देवेश: इस लिस्ट में अलगा नाम 'देवेश' है. इस नाम का मतलब 'देवों का प्रभु' होता है, जो कृष्ण की सर्वोच्च दिव्यता पर बल देता है.

Photo: AI Generated

विवान: कृ्ष्ण कन्हिया से प्रेरित नाम 'विवान' भी आपके बेटे की जिंदगी को खास बना सकता है. इसका अर्थ 'प्रतिभाशाली' और 'जीवन से भरपूर'  होता है.

Photo: AI Generated

केयूर: 'केयूर' आपके बेटे को यूनिकनेस दे सकता है. इसका अर्थ 'फूल' या 'कृष्ण के आभूषण' होते हैं, जो आकर्षण और सुंदरता का प्रतीक है. कृषिव: ये एक ऐसा नया और आधुनिक नाम, जो भगवान कृष्ण और भगवान शिव दोनों के नामों में मिलकर बना है. ये इन दोनों देवताओं का प्रतीक है.

Photo: AI Generated

दर्श: 'दर्श' का मतलब 'दर्शन' या 'आभास' होता है, जो कृष्ण की दिव्य उपस्थिति से प्रेरित है. माधव: 'माधव' श्री कृष्ण का एक ऐसा नाम है, जो उन्हें देवी लक्ष्मी के पति के रूप में संदर्भित करता है. ये दिव्य कृपा का प्रतीक है. 

Photo: AI Generated