okof

61 की उम्र में 38 का दिखता है ये नेटवर्क इंजीनियर...बताया कैसे घटाई 23 साल उम्र

AT SVG latest 1
image

हर कोई चाहता है कि वह अधिक से अधिक जिए और उसकी उम्र लंबी हो. इसके लिए वह अपनी लाइफस्टाइल, खान-पान के साथ कई चीजों का ध्यान रखता है.

लंबी उम्र पाना चाहते है

Credit: FreePic

bryanjohnson 180720231 759274394751139 1536691108716470388 n

अमेरिका के रहने वाले अरबपति ब्रायन जॉनसन भी जवान बने रहने के लिए हर साल अपने ऊपर करीब 16.64 करोड़ रुपये (2 मिलियन डॉलर) खर्च कर रहे हैं.

16.64 सालाना खर्चा

Credit: FreePic

Dave Pascoe C88A9973s

ऐसा ही एक और शख्स सामने आया है जिसकी उम्र 61 साल है और उसने दावा किया है कि उसकी बायोलॉजिकल उम्र 38 वर्ष से भी कम है.

Credit: davepascoe

Dave Pascoe C88A9952ss

इस शख्स का नाम डेव पास्को है जो कि मिशिगन के रहने वाले हैं. वह रिटायर नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर थे जो अब रिटायर हो चुके हैं.

Credit: davepascoe

Dave Pascoe C88A9983s

उम्र को मात देने वाले डेव को 'बायोहैकर' भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र को पीछे ले जाने का तारीक सर्च कर लिया है.

Credit: davepascoe

Dave Pascoe 2022 Chicago Marathon

डेव रोजाना 158 सप्लीमेंट लेते हैं. वह 95 साल की उम्र तक भी अच्छी स्थिति में रहना चाहते हैं और 110 साल से अधिक जीना चाहते हैं.

Credit: davepascoe

alarm snooz

पास्को का कहना है, 'मैं कभी अलार्म नहीं लगाता हूं और तब तक सोता हूं, जब तक नींद न खुल जाए. हालांकि सूरज निकलने से पहले ही मेरी नींद खुल जाती है.'

Credit: FreePic

shweta 19

'इसके बाद डेव कैल्शियम-डी-ग्लूकेरेट और एक विटामिन डी3 की गोली समेत 82 सप्लीमेंट लेते हैं. फिर धूप लेने के लिए आउटडोर वॉक या रनिंग के लिए जाते हैं.'

Credit: FreePic

Dave Pascoe C88A9991s

'डेव घर आकर वेट ट्रेनिंग करते हैं और फिर प्रोटीन शेक लेते हैं और नाश्ते में हरा केला और एक चिया नट बेरी खाते हैं. फिर 45 मिनट आराम करते हैं.'

Credit: davepascoe

cropped superfoods

'डेव दोपहर में खाना नहीं खाते बल्कि दोपहर 3 से 5 के बीच कुछ खाते हैं और यही उनका रात का डिनर होता है.'

Credit: FreePic

'वह कलरफुल सब्जियां खाते हैं और नियमित रूप से अपने भोजन में लहसुन, जड़ी-बूटियां शामिल करते है.'

Credit: FreePic

'डेव कैलोरी काउंट नहीं करते और बस सिंपल कार्ब जैसे सफेद चीनी, ब्राउन शुगर, सोडा को कम खाते हैं.'

Credit: FreePic