लंबी उम्र पाने के लिए करें डॉक्टर के बताए हुए ये 5 काम, 100 साल जिएंगे आप!

26 Jan 2024

Credit: Instagram

लंबी उम्र हर कोई पाना चाहता है. इसके लिए वह हर वो तरीका अपनाता है जिससे वह अधिक समय तक जीवित रह सके.

लंबी उम्र की ख्वाहिश

Credit: Pixabay

हर कोई चाहता है कि वह लंबी उम्र जिए, स्वस्थ रहे और आखिरी समय तक एनर्जेटिक बना रहे.

एनर्जेटिक रहें

Credit: Pixabay

साइंस कहता है कि डेली रूटीन में कुछ बेहद सिंपल चीजों को फॉलो करके कोई भी लंबी जिंदगी जी सकता है. दुनिया में ऐसे कई उदाहरण भी हैं जो अपनी लाइफस्टाइल के कारण 100 साल से अधिक जिए.

Credit: Pixabay

फिजिशियन और एंटीएजिंग एक्सपर्ट डॉ. कीन वुउ का कहना है कि अगर कोई रोजाना 5 मिनट देकर अपनी उम्र बढ़ा सकता है.

Credit: Pixabay

तो आइए उन बदलावों के बारे में जानते हैं जिससे लंबी उम्र पाई जा सकती है.

Credit: Pixabay

लंबी उम्र के लिए मानसिक और शारीरिक हेल्थ अच्छी रहना जरूरी है और इसके लिए माइक्रो-मेडिटेशन काफी अच्छा तरीका है. इसके लिए आप 30 मिनट का नहीं बल्कि कुछ सेकंड का भी मेडिटेशन करें इससे आपको दिमागी रूप से रिलेक्स होने में मदद मिलेगी.

Credit: Pixabay

माइक्रो-मेडिटेशन

माइक्रो-मेडिटेशन आप कहीं भी कर सकते हैं. जैसे आप कहीं बैठे हैं तो 0 से 4 सेकंड तक सांस अंदर खीचें. फिर 4 से 8 सेकंड तक रोककर रखें और फिर 8 से 12 सेकंड तक बाहर की ओर छोड़ें. अगर समय है तो इसे जरूर करें.

Credit: Pixabay

डॉ. कीन का कहना है, कई स्टडी में सामने आया है कि उम्र बढ़ाने में मात्र 5 मिनट की एक्सरसाइज भी फायदा पहुंचा सकती है. इसलिए रोजाना अपने लिए एक्सरसाइज का समय निकालें.

Credit: Pixabay

5 मिनट एक्सरसाइज करें

डॉ. कीन का कहना है, लंबी उम्र पाने के लिए अपनी नींद के शेड्यूल को जरूरत तय कर लें. आप जिस समय सोते हैं, रोजाना उसी समय सोएं. रोज जितने बजे उठते हैं, उतने ही बजे उठें.

Credit: Pixabay

नींद का समय चुनें

रिसर्च से पता चलता है कि सोशल गेदरिंग से कुछ लोगों को अधिक लंबी और हेल्दी लाइफ जीने में मदद कर सकता है. इसलिए फोन चलाने की बजाय लोगों से मिलें.

Credit: Pixabay

लोगों से मिलें

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर कोई खुद से प्यार करता है तो वह हमेशा खुश रहा है. लेकिन आज कल के लोग अपनी अपेक्षा दूसरों के बारे में अधिक सोचते हैं.

Credit: Pixabay

खुद से प्यार करें